छत्तीसगढ़ : मकान का ताला तोड़कर नकदी रकम चोरी करने वाले आरोपी चोर को कोड़ेनार पुलिस द्वारा किया गया- गिरफ्तार .....।

छत्तीसगढ़ : मकान का ताला तोड़कर नकदी रकम चोरी करने वाले आरोपी चोर को कोड़ेनार पुलिस द्वारा किया गया- गिरफ्तार .....।
 



अप.क्रमांक-05/2026,06/26 धारा-305,331(3) बी.एन.एस

आरोपी-तेजेश्वर नायक पिता हरिकृष्ण नायक उम्र-26 वर्ष निवासी-बड़द्वार कोटपाड़ जिला कोरापुट, उड़ीसा

थाना कोड़ेनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही .........

आरोपी से जप्त सामान -

1. चोरी की रकम -14000/₹ 290₹ के सिक्के

2. 1 नग मोबाईल कीमती 10,000/ रूपये

3. घटना में प्रयुक्त एक हिरो मोटर साइकिल OD10T6193.

4. लोहे की हथोड़ी, पेचकशपेंचिस।   
          
छत्तीसगढ़ ( कोड़ेनार -जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहपुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में प्रार्थी बामन बेट्टी पिता स्व० सुक्को बेट्टी उम्र 28 वर्ष साकिन कोडेनार लक्ष्मण पारा के द्वारा दिनांक 27.01.2026 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के घर, दरवाजा व आलमारी का ताला तोडकर नगद 8000 रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 05/2026 धारा 305,331 (3) बीएनएस एवं दिनांक 28.01.2026 को प्रार्थी गुड्डू कुहरामी पिता कोसो कुहरामी उम्र 27 वर्ष साकिन बडे किलेपाल पुजारी पारा के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.01.2026 को घर अंदर घुसकर आलमारी का लाकर तोडकर अज्ञात चोर द्वारा 10,000 रूपये चोरी कर ले जाने के रिपोर्ट पर थाना कोडेनार में अपराध कमांक 06/2026 धारा 305,331 (3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। 



विवेचना दौरान आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देशन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर लक्ष्मण सिंह पोटाई के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोडेनार निरीक्षक अमित पदमशाली थाना कोडेनार के द्वारा आरोपी के पतासाजी हेतु टीम गठित कर दिनांक 28.01.2026 के रात्रि आरोपी पता तलाश, इलाका भ्रमण पर रवाना हुए थे की बडे किलेपाल आई टी आई के बाजू निर्माणाधिन मकान के पास रास्ते में एक ब्यक्ति गाडी का लाईट देखकर अपना मो०सा० को रोड किनारे उतार कर छुपा रहा था उसे देखकर हमराह स्टाफ के घेरा बंदी कर पकडे नाम पता पूछने पर अपना नाम तेजेश्वर नायक पिता हरे कृष्णा नायक उम्र 26 वर्ष जाति पनका निवासी कोटवाड बड दुआर वार्ड नं० 09 थाना कोटपाड जिला कोरापुट उडिसा बताया बारिकी से पूछताछ करने पर दिनांक 27.01.2026 को दोपहर प्रार्थी बामन बेट्टी निवासी कोडेनार लक्ष्मण पारा व प्रार्थी गुड्डू कुहरामी निवासी बडे किलेपाल पुजारी पारा के घर दरवाजा का ताला तोडकर व घर अंदर घूसकर घर के आलमारी का लाकर तोडकर नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया घटना के संबंध में पुछताछ कर मेमोरेंण्डम लिया जा कर आरोपी के बेग से 1 लोहे की हथोडी, 1 पेचकस, 1 पेंचिंस, एंव प्रार्थी बामन बेट्टी निवासी कोडेनार लक्ष्मण पारा के घर का नगदी रकम 8000/रू में से 3810/रू को आरोपी द्वारा खर्च कर शेष रकम 4000 रूपये नोट, 190/रू सिक्का को व गुड्डू कुहरामी निवासी बडे किलेपाल पुजारी पारा के घर का 100 रूपये का सिक्का, 9900 रूपये का नोट (दोनो अपराध से कुल रकम 14290 रू.) 1 नग ओपो कंपनी का एनड्राइड मोबाईल फोन, एक मो०सा० OD 10 T 6193 जप्त किया गया। 



आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत दिनांक 29.01.2026 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु मान० न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-

निरीक्षक अमित पदमशाली, सउनि बनमाली बघेल, सउनि घनश्याम मेश्राम, आरक्षक सुरेश आंचले, मंगलू कश्यप, लखे राम कश्यप. मुरली कश्यप

Post a Comment

0 Comments