छत्तीसगढ़ : "RPF पोस्ट जगदलपुर द्वारा किए गए अच्छे कार्य के संबंध में लगभग 8000/- रुपये मूल्य के छूटे हुए चश्मे को सुपुर्द किया गया"।

छत्तीसगढ़ : "RPF पोस्ट जगदलपुर द्वारा किए गए अच्छे कार्य के संबंध में लगभग 8000/- रुपये मूल्य के छूटे हुए चश्मे को सुपुर्द किया गया"।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर - जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह। उपरोक्त विषय के संदर्भ में यह सूचित किया जाता है कि दिनांक 21.11.2025 को SCNL WAT से एक रेल मदद शिकायत प्राप्त हुई थी, जो ट्रेन संख्या 18447, कोच A1, बर्थ संख्या 2 पर एक यात्री के छूटे हुए चश्मे के संबंध में थी।




प्राप्त सूचना पर ड्यूटी ऑफिसर एवं RPF पोस्ट जगदलपुर के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर संबंधित कोच और बर्थ की तलाशी ली तथा चश्मा बरामद किया। बरामद चश्मे को RPF पोस्ट जगदलपुर लाया गया तथा इसकी सूचना SCNL WAT तथा शिकायतकर्ता—दोनों को दी गई कि वे आकर इसे प्राप्त कर लें।

तदनुसार, दिनांक 22.11.2025 को शिकायतकर्ता के प्रतिनिधि HC कमलू राम सेठिया RPF पोस्ट जगदलपुर पहुंचे और चश्मे का दावा किया। आवश्यक सत्यापन एवं दस्तावेजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद चश्मा उनके सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्य के लिए उन्होंने RPF जगदलपुर को धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments