छत्तीसगढ़ : हिड़मा के मारे जाने के मामले को लेकर नक्सली संगठन 23 नवंबर को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाएगा।

छत्तीसगढ़ : हिड़मा के मारे जाने के मामले को लेकर नक्सली संगठन 23 नवंबर को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाएगा।

छत्तीसगढ़ 👉ब्रेकिंग न्यूज - ( बस्तर ) ओम प्रकाश सिंहहिड़मा के मारे जाने के मामले को लेकर नक्सली संगठन 23 नवंबर को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाएगा। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।



प्रेस नोट में दावा किया गया है कि केंद्रीय कमेटी सदस्य हिड़मा इलाज के लिए विजयवाड़ा गया था। इसी दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़कर सरेंडर कराने का प्रयास किया। नक्सल संगठन ने आरोप लगाया कि सरेंडर कराने में नाकाम होने पर हिड़मा समेत 6 नक्सलियों को मार दिया गया।



संगठन ने इस घटना के विरोध में 23 नवंबर को प्रतिरोध दिवस मनाने का ऐलान किया है।

Post a Comment

0 Comments