छत्तीसगढ़ : 80बटालियन सी०आर०पी०एफ० द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस में “RUN FOR UNITY “कार्यक्रम का आयोजन किया।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर - जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेन्ट 80 वीं वाहिनी के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती मे राष्ट्रीय एकता दिवस पर "RUN FOR UNITY" 31/10/2025 को आयोजित कीया गया इस कार्यक्रम में 80 वीं वाहिनी के राजपत्रित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी, जवानों एंव लालबाग फिटनेश एकेडमी जगदलपुर के युवक-युवतियों के साथ आमजनो ने “RUN FOR UNITY " दौड प्रतियोगिता कार्यक्रम में एकजुटता पुर्वक भाग लिया।
दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यालय 80 वीं वाहिनी न्यू बस स्टैण्ड से रेलवे स्टेशन जगदलपुर एवं पुनः वापसी 5 कि0मी0 दौड प्रतियोगिता आयोजित की गई। देश के महान स्वतंत्रता सेनानीयों के साथ भारत के प्रथम लौह पुरुष गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेन्ट द्वारा भारत की एकता एवं अखंडता के बारें में बृहद् जानकारी साझा कर जागरुक किया गया एंव 150 वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
सरदार वल्लभभाई पटेल को हम लौह पुरुष के नाम से जानते है जिन्होंने विलय भारत को एकीकरण करने में जो योगदान दिये, वह हमारे लिये अद्वितीय और प्रेरणादायक है। यह पहल भारत सरकार द्वारा किया गया अग्रिण प्रयास है जिससे देश के लोगो में एकजुटता एंव देश के प्रति सत्यनिष्ठा एंव सर्मपण की भावना को बढ़ावा देता है। राष्ट्रीय एकता दिवस में जवानो एवं आम जनता के बीच एकजुटता के साथ शारिरक एंव मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का आग्रह किया गया। जिससे देश के युवाओं में राष्ट्र प्रेम, एकता एंव अखंडता के प्रति सदैव समर्पित रहने के लिये "राष्ट्रीय एकता दिवस" की शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम पर वाहिनी के अधिकारी सुबीर राय, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ० उत्पल गागोई,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वेंकट विकास, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व जवानों के साथ लालबाग फिटनेश एकेडमी जगदलपुर के युवक-युवतियों एवं आमजनो ने इस कार्यक्रम मे हर्शोल्लास के साथ भाग लिय।





0 Comments