छत्तीसगढ़ : खुडखुडिया (जुआ) के विरूद्ध पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

छत्तीसगढ़ : खुडखुडिया (जुआ) के विरूद्ध पुलिस को मिली बड़ी सफलता।



घेराबंदी कर पकड़ा गया 6 आरोपियों को

जप्त माल :-  नगदी रकम -7400 रूपये, ईंट, पान, चिड़ी, झण्डा, मुण्डा हुकुम बना फ्लैक्सी ,खुड़खुड़िया चार्ट एवं 6 नग प्लास्टिक गोटी

गिरफ्तार आरोपी  

1. गौरव सोरी पिता धनराज सोरी उम्र 19 वर्ष, जाति गोंड़, निवासी जामगांव,

2. परमेश मण्डावी पिता कृपाराम मण्डावी उम्र 37 वर्ष, जाति गौड़, निवासी डब्बीपानी,

3. भानुराम मण्डावी पिता स्व० नथेला मण्डावी उम्र 46 वर्ष, जाति गोड़, निवासी डब्बीपानी,

4. जोहन सोरी पिता सुकलाल सोरी उम्र 30 वर्ष, जाति गौड़, निवासी डब्बीपानी,

5. ब्रम्हदेव उईके पिता स्व. सुकराम उईके उम्र 37 वर्ष, जाति गोड़, निवासी जामगांव, डब्बीपानी

6. तुलसीराम नेताम पिता द्वारसिंह नेताम उम्र 36 वर्ष, जाति गोड़, निवासी जामगांव, थाना नरहरपुर, जिला कांकेर

छत्तीसगढ़ ( नरहरपुर - कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । थाना नरहरपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 14.01.2026 को रात्रि ग्राम भ्रमण के मुखवीर सूचना मिला कि ग्राम डब्बीपानी रंगमंच के बगल में कुछ लोग खुड़खुड़िया चार्ट बिछाकर गोटी घोलकर अधिक पैसे का लालच देकर रूपये-पैसे का दांव लगाकर खुड़खुड़िया नामक जुआ खेला रहे है कि सुचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक कांकेर निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी अविनाश ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नरहरपुर सोमेश सिँह बघेल के हमराह स्टाफ के सुचना तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही करने रवाना होकर ग्राम डब्बीपानी रंगमंच के बगल में घेराबंदी कर 6 व्यक्ति को पकड़ा गया।



 जिनके कब्जे से कुल जुमला रकम 7400 रूपये, एक नग सफेद रंग के रेग्जीन फ्लेक्सी जिसमें ईंट, पान, चिड़ी, झण्डा, मुण्डा, हुकुम खुड़खुड़िया चार्ट एवं 6 नग प्लास्टिक गोटी जिसके फलक पर ईंट, पान, चिड़ी, झण्डा, मुण्डा, हुकुम अंकित है एवं 1 नग काले रंग की रेग्जीन लेदर को जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 6 (क) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दिया गया। माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। थाना नरहरपुर में अपराध क्रमांक 17/2025 धारा 6 (क) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर आरोपियों का कृत्य अजमानतीय होने से रिमाण्ड फार्म तैयार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नरहरपुर निरीक्षक सोमेश सिंह बघेल, सउनि बुधारूराम मरकाम, प्र.आर. 66, 316, 583, आरक्षक 1090, 449, 880, 1137, 559, 798 का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments