छत्तीसगढ़ : हुंडई सेंट्रो कार में भारी मात्रा में अवैध रूप से 46.375 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : हुंडई सेंट्रो कार में भारी मात्रा में अवैध रूप से 46.375 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार।



 अपराध कमांक 241/2025 धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट

जगदलपुर जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी।

हुंडई सेंट्रो कार से 46.375 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त।

जप्त गांजा की कीमत करीबन 4,60,000/ रूपये।

घटना में प्रयुक्त हुंडई सेंट्रो कार जप्त।

आरोपीयों द्वारा जप्त गांजा को उड़ीसा से लोडकर मेरठ उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे।

जप्त गांजा को आरोपीयों के द्वारा कार के पीछे सीट के नीचे, कार के नीचले हिस्से में बनाये गये चेम्बर एवं एवं बैक लाईट के अंदर छिपाकर परिवहन किया जा रहा था।

थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही।

गिरफ्तार आरोपी का नाम -

1. मोहम्मद शोएब पिता बदर अली उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सहसपुर मोहल्ला हकीमपुरा तह० बिजनौर थाना सिवारा जिला बीजनौर उ० प्र०


2. मुर्शीद पिता सैययार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मदिना कालोनी गली नम्बर 04 लिसाडी रोड मेरठ थाना लिसाडी रोड जिला मेरठ उ०प्र०

जप्त सामान -

1. मादक पदार्थ गांजा 60 पैकेट में भरा कुल 46.375 किलोग्राम कीमती 4,60,000 / रूपये।

2. हुंडई सेंट्रो कार क्रमांक UK-08-T-6189 कीमती 3,00,000/ रूपये

3. दो नग एन्ड्राईड मोबाईल कीमती 10,000/ रूपया।

4. नगदी रकम 2100/रूपया।

जुमला कीमत 7.72,100/ रूपये

छत्तीसगढ़ ( नगरनार - जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । सरहदी  उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य की ओर होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के दिशा निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिस पर थाना नगरनार पुलिस टीम के द्वारा गांजा तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।



कि दिनांक 29.10.2025 जरिये मुखबीर सूचना मिला कि 2 व्यक्ति एक सफेद रंग के हुंडई सेंट्रो कार  क्रं० UK-08-T-6189 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लोडकर उड़ीसा राज्य से धनपुंजी के रास्ते जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहा कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चेक रहे थे। चेकिंग दौरान  सफेद रंग के हुंडई सेंट्रो कार क्रं०  UK-08-T-6189 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम मोहम्मद शोएब पिता बदर अली उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सहसपुर मोहल्ला हकीमपुरा तह० बिजनौर थाना सिवारा जिला बीजनौर उ०प्र० बगल सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम मुर्शीद पिता सैययार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मदिना कालोनी गली नम्बर 04 लिसाडी रोड मेरठ थाना लिसाडी रोड जिला मेरठ उ०प्र० का रहने वाले बताये मौके पर आरोपीयों के हुंडई सेंट्रो कार क्रं० UK-08-T-6189 का तलाशी लेने पर कार के पीछे सीट के नीचे, कार के नीचले हिस्से में बनाये गये गोपनीय चेम्बर एवं बैक लाईट के अंदर गांजा से भरा छोटा छोटा पैकेट को छिपाकर रखा था जिसे खोलकर बाहर निकाला गया इस प्रकार कुल 60 पैकेट जुमला वजन 46.375 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 4,60,000/ रूपये को बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त हुंडई सेंट्रो कार क्रं० UK-08-T-6189 कीमती 3,00,000/ रूपये, 02 नग एन्ड्राईड मोबाईल फोन कीमती 10,000/ रूपये एवं नगदी रकम 2100/रूपये कुल जुमला कीमत 7,72,100/ रूपये को जप्त किया गया। 



आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है।

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम- निरीक्षक संतोष सिंह, स०उ०नि० सतीश तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वरी साहु, प्र०आर० धरम कश्यप, कृष्णा भारती, आरक्षक डुमर बघेल, यशवंत ध्रुव ,डीएसएफ आरक्षक विरेन्द्र ठाकुर सैनिक जगन्नाथ का विशेष योगदान रहा हैं।

Post a Comment

0 Comments