छत्तीसगढ़ : 226 वाहिनी,केरिपुबल, सुकमा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर "राष्ट्रीय एकता दिवस" मनाया गया।

छत्तीसगढ़ : 226 वाहिनी,केरिपुबल, सुकमा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर "राष्ट्रीय एकता दिवस" मनाया गया।



छत्तीसगढ़ ( सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह226 वाहिनी, केरिपुबल, सुकमा (छत्तीसगढ़) द्वारा दिनांक 31/10/2025 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर "राष्ट्रीय एकता दिवस" मनाया गया। एच.पी सिंह, कमाण्डेट 226 बटालियन के नेतृत्व में " Run for Unity" कार्यक्रम वाहिनी के कार्मिकों एवं ग्रामीणों के साथ आयोजन किया।



उन्होनें अपने भाषण में बताया कि यह दिन राष्ट्र की संप्रभुता, शांति और अखंडता को बनाए रखने के लिए नागरिकों को विविधता में एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्वता का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। कमाण्डेंट द्वारा उपस्थित 69 कार्मिकों को शपथ दिलाई गई।

Post a Comment

0 Comments