छत्तीसगढ़ : 5-5 हजार रूपये का लालच देकर महिला समूह के महिलाओं से बैंक से लोन निकलवा कर लोन का किस्त स्वयं पटाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 महिला आरोपी गिरफ्तार।
अपराध कमांक 217 /2025 धारा 318 (4) 3(5) बीएनएस
आरोपियों द्वारा 21 महिलाओं से कुल 16,65,000 रूपये की गई ठगी
आरोपियों के कब्जे से 5000 रूपये व खातेदारों का बैंक पासबुक जप्त।
थाना नगरनार क्षेत्र के ग्राम माड़पाल की घटना।
गिरफ्तार आरोपीयों का नाम
(1) रश्मी नाग पति प्रेमचंद नाग जाति घसिया उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम माड़पाल थाना नगरनार जिला बस्तर
(2) श्रीमति पूर्णिमा सागर पति धनीराम सागर जाति घड़वा उम्र 39 वर्ष निव ग्राम माड़पाल थाना नगरनार जिला बस्तर
छत्तीसगढ़ ( नगरनार-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । मामले में दिनांक 23.09.25 को प्रार्थिया श्रीमति अमृता बाज पति निर्मल बाज जाति माहरा निवासी ग्राम माड़पाल ने लिखीत आवेदन प्रस्तुत कर एफ आई आर दर्ज कराई कि श्रीमति रश्मि नाग तथा श्रीमति पूर्णिमा सागर निवासी ग्राम माड़पाल दोनो मिलकर प्रार्थियां तथा गांव के अन्य महिला समुह के 21 महिलाओं को 5000-5000 हजार रूपये देने का लालच देकर बैंक से लोन निकलवा कर लोन का राशि स्वंय पटाने का झांसा देकर कुल 16,65,000/-रुपये ले लिये। आरोपियों के द्वारा उक्त राशि लेने के बाद लोन का पैसा बैंक में नही पटाया जा रहा है न ही पैसा वापस किया जा रहा है कि रिपोर्ट पर थाना नगरनार में अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया
कि विवेचना दौरान फरार आरोपियांगणो के पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ( भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया कि विवेचना के दौरान आरोपियों को पकड़ कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर प्रार्थीयां एवं अन्य महिलाओं से रकम लेकर ठगी करना स्वीकार करने पर आरोपियों को दिनांक 23.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया।
महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक संतोष सिंह सउनि जदुराम बघेल, महिला प्रधान आरक्षक पिलेश्वरी साहू , प्रधान आरक्षक रमेश पासवान, आरक्षक चंद्र कुमार कंवर का विषेश योगदान रहा है।
0 Comments