उत्तर प्रदेश : 1 लाख के ईनामी गौ-तस्कर जुबेर को एनकाउन्टर में STF ने किया-ढेर।
गौ तस्करों के खिलाफ STF ने मोर्चा संभाला
उत्तर प्रदेश ( गोरखपुर ) ओम प्रकाश सिंह । गोरखपुर में UPSTF ने ₹1 लाख के इनामी गौ-तस्कर जुबेर को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुबेर और उसके साथियों ने कुछ दिन पहले NEET छात्र दीपक की हत्या कर दी थी। दीपक गौ तस्करों का विरोध कर रहे थे। इन तस्करों ने दीपक गुप्ता का अपहरण कर मुंह में गोली मार दी थी।
जुबेर के खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज थे।
0 Comments