छत्तीसगढ़ : गांजा परिवहन हेतु बस का इंतजार करते एक अपचारी बालक सहित एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।

छत्तीसगढ़ : गांजा परिवहन हेतु बस का इंतजार करते एक अपचारी बालक सहित एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।



अपराध क्रमांक 180/2025 धारा 20 (ख)ii (ग) एनडीपीएस  एक्ट

जगदलपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी

जप्त गांजा को आरोपी के द्वारा उड़ीसा से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था।

आरोपी के कब्जे से 22.460 किग्रा किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त।

जप्त गांजा की कीमत करीबन 2,24,600 / रूपये।

थाना नगरनार क्षेत्र के ग्राम धनपुंजी एन.एच.63 धनपुंजी मण्डी नाका के पास की घटना

नाम आरोपी :-

(01) इजाज खान पिता इकरार खान उम्र 18 वर्ष 07 माह पता मकसूदपुरा थाना उसैद तह. दातागंज जिला बदायू उ.प्र.

(02)  अपचारी बालक

जप्त सामान :-
(01) कुल 5 पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजनी 22.460 कि.ग्राम कीमती 2,24,600/-

(02) तीन नग मोबाईल फोन कीमती 10,000/ रूपये जुमला कीमती 2,34,600/- रूपये।

छत्तीसगढ़ ( नगरनार-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उडीसा राज्य से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार डी धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया जिस पर थाना नगरनार पुलिस टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।



इसी दौरान दिनांक 08.08.25 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम धनपुंजी मण्डी नाका एन.एच. 63 के पास दो लड़के खड़े है पहला लड़का काला सफेद रंग का हाफ टी शर्ट, स्लेटी रंग का जिंस पेंट पहना हुआ रंग सांवला कद ठिगना, दूसरा लड़का सफेद रंग का हाफ टी शर्ट तथा स्लेटी रंग का जिंस पेंट पहना रंग गोरा कद ठिगना अपने संयुक्त अधिपत्य में ट्राली बैग तथा हैण्ड बैग के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखकर उडीसा से रायपुर की ओर जाने वाली बस का इंतजार कर है कि सूचना पर हमराह पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी मण्डी नाका एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंचकर देखे 2 लडके अपने कब्जे में बैग रखकर बस का इंतजार करते मिले जो पुलिस को देखकर सहम गया और भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पकडे नाम पता पुछने पर एक लड़का अपना नाम इजाज खान पिता इकरार खान उम्र 18 वर्ष 7 माह पता मकसूदपुरा थाना उसैद तह. दातागंज जिला बदायू उ.प्र. का रहने वाला बताये दुसरा लड़का अपचारी बालक ज्ञात हुआ। आरोपी के अधिपत्य के बैग का तलाशी लेने पर कुल 5 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल वजन 22.460 किग्रा. कुल किमती 2,24,600/ रूपये एवं 3 नग मोबाईल कीमती करीबन 10000/ रूपये को बरामद कर जप्त किया गया। 



आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से एक आरोपी को गिरफ्तार अपचारी बालक को निरूद्ध कर एनडीपीएस के तहत कार्यवाही करते हुये न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश करने रवाना किया गया है।

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक संतोष सिंह सउनि सतीश यादव, प्रधान आरक्षक धरम कश्यप आरक्षक दशरू नाग भीमसिंह ध्रुव चेतन बघेल प्रकाश नायक डीएसएफ आरक्षक विरेन्द्र ठाकुर सैनिक राजकुमार का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments