छत्तीसगढ़ : एस॰बी॰आई॰ संजीवनी तथा परिवर्तन समाज विकास समिति ने मुंडापाल में विश्व स्तन पान सप्ताह पर माँ के दूध का महत्व बताया।
सर्वप्रथम सभी धात्री महिलाओं को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ ( मुंडापाल-बस्तर ) ओम प्रकाश सिंह । विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान स्तनपान को प्रोत्साहन देने के लिए जागरूकता गतिविधियो का आयोजन कर माँ का दूध ही शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार का संदेश प्रचारित किया गया।
स्तनपान के बारे में आज भी काफ़ी संख्या में माताओं में पर्याप्त जानकारी का अभाव देखा गया इस करण बच्चो को पर्याप्त मात्रा में माँ का दूध नहीं मिल पता है। इससे कई प्रकार की समस्याएं विशेष रूप से कुपोषित जैसी घातक परेशानियां देखने को मिलती हैं जिन्हें स्तनपान को बढ़ावा देखकर ही रोका जा सकता हैं। माँ का दूध शिशुओं का सर्वोत्तम एवम संपूर्ण आहार है, जिसका कोई विकल्प उपलब्ध नहीं हैं इससे बच्चे एवं माँ में भावनात्मक जुड़ाव पैदा होता हैं और बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही नवजात को 6 माह तक सम्पूर्ण स्तनपान की माताओ को सपथ दिलायी गई। और इस विशेष दिन पर ग्राम की महिला श्रीमती फूलो बघेल का संस्था की और से गोद भराई की रश्म भी की गई।
इस दौरान मीतानींन श्रीमती महादाई मौर्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती त्रिवेणी जी बसंती कश्यप, जमनी कुर्रे जिला समन्वयक सूरज पटनायक, डॉक्टर विभाष ओझा, डॉक्टर हिरमा, फार्मासिस्ट रवींद्र, लैब टेक्नीशियन पल्लवी, स्टाफ नर्स पूर्वा पायलट अशोक की उपस्थिति रही।
0 Comments