छत्तीसगढ़ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नारायणपुर पुलिस को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली, जब थाना बेनूर के नवीन थाना भवन का लोकार्पण किया गया।

छत्तीसगढ़ : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नारायणपुर पुलिस को एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली, जब थाना बेनूर के नवीन थाना भवन का लोकार्पण किया गया।



छत्तीसगढ़ ( बेनूर-नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  थाना बेनूर, जिला नारायणपुर को जब थाना बेनूर के नवीन थाना भवन का लोकार्पण जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।



नवीन थाना भवन का निर्माण क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा पुलिस कार्य में आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। भवन में बेहतर कार्य कक्ष, महिला सहायता कक्ष, रिकॉर्ड रूम, बैठक हॉल एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे पुलिस-जन संवाद और अधिक प्रभावी होगा।



मुख्य अतिथि नारायण मरकाम ने अपने संबोधन में कहा कि नया थाना भवन न केवल पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि नागरिकों के साथ विश्वास एवं सहयोग के रिश्ते को भी मजबूत करेगा।



इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष इन्द्र प्रसाद बघेल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रूप साय सलाम, तथा क्षेत्र के सरपंच, गायता, पटेल, पुजारी और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस और जनता के बीच सहयोग की भावना बनाए रखने का संकल्प लिया।



कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी सहभागिता की और नागरिकों को कानून व्यवस्था में सहयोग का संदेश दिया।



Post a Comment

0 Comments