छत्तीसगढ़ : नियमितीकरण की माँग सहित संगठन की समस्याओं के समाधान का किया- निवेदन,विद्यामितान।

छत्तीसगढ़ : नियमितीकरण की माँग सहित संगठन की समस्याओं के समाधान का किया- निवेदन,विद्यामितान

BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंहदेव से मिले जिले के राज्यस्तरीय अतिथि शिक्षक (विद्यामितान)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर संभाग के राज्यस्तरीय अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव को बताया कि राज्य अतिथि शिक्षक विगत 10 वर्षों से छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित अंचलों अति पिछड़े,दूरस्थ दुर्गम एवं संवेदनशील इलाकों में शैक्षणिक सेवा प्रदान कर रहे हैं।




हमारे द्वारा कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर योगदान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी एवं भाजपा के घोषणा पत्र में भी अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण का वादा किया गया है। इसके पूर्व शिक्षाकर्मी संघ का 8 वर्ष एवं 2 वर्ष की सेवा पश्चात संविलियन कर स्थायीकरण किया जा चुका है। निवेदन है, कि राज्य अतिथि शिक्षकों का भी शीघ्र संविलयन किया जाए, जिससे हम सबकी दीर्घकालीन सेवा को सम्मान एवं स्थायित्व मिल सके। विधायक ने राज्य अतिथि शिक्षक की मांगों पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों से मिलकर बात रखने एवं नियमितीकरण की दिशा में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। नेहा मिश्रा,अमृता चंदेल, ट्विकलेशवर पांडे, तरूण पांडे,कंचन तिवारी और संघ।

Post a Comment

0 Comments