छत्तीसगढ़ : "एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रोग्राम के अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन”
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । रेंज मुख्यालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जगदलपुर एवं ई/4 सिग्नल बटालियन के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन किया।
इस दौरान सैयद मोहम्मद हबीब असगर, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज जगदलपुर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उददेश्य देश की एकता, अखण्डता और सांस्कृतिक विधिता में एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।
साइकिल रैली में दिनेश कुमार सिंह, द्वि०कमा० अधिकारी, अमरजीत कुमार गुप्ता, उप० कमाण्डेन्ट एवं एन्टोनी एन. सहायक कमाण्डेन्ट एवं जवानों सहित लगभग 40 लोगो ने रैली में भाग लिया। साइकिल रैली ने दलपत सागर, संजय मार्केट, गोल बाजार और दंतेश्वरी मंदिर तक का दौरा किया।
साइकिल रैली जैसे आयोजनों से देश के युवाओं और नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित होता है। रैली के दौरान सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता और सदभावना को प्रोत्साहित करने वाले वाले नारों के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाने का कार्य किया।
0 Comments