छत्तीसगढ़ :🚦🛣 सड़क दुर्घटना के रोकथाम एवं बचाव हेतु रोड डिवाइडर पर चमकीले ट्रैफिक स्प्रिंग पोस्ट, & डेलीनेटर पुलिस द्वारा लगाया गया🛣🚦।

छत्तीसगढ़ :🚦🛣 सड़क दुर्घटना के रोकथाम एवं बचाव हेतु रोड डिवाइडर पर चमकीले ट्रैफिक स्प्रिंग पोस्ट, & डेलीनेटर पुलिस द्वारा लगाया गया🛣🚦।





🚨स्थान : जगदलपुर शहर के डिवाइडर🚨

🚨कारण: सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु🚨

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहपुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सड़क दुर्घटना के रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रमुख दुर्घटना जन्य स्थान या सड़क मार्ग पर डिवाइडर  क्रासिंग या स्टार्टिंग प्वाइंट पर रात्रि में अंधेरे होने के कारण मार्ग से आवागमन कर रहे चालक / यात्री को दूर से डिवाइडर प्वाइंट या क्रासिंग का स्पष्ट आभास या दिखाई ने देने से सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसीलिए शहर के विभिन संभावित दुर्घटनाजय स्थानों नया बस स्टैंड, नगर निगम कार्यालय सामने, गुरुद्वारा के सामने, कोर्ट तिराहा, कलेक्ट्रेट रोड, कुम्हार पारा रोड व अन्य मार्गों पर ट्रैफिक स्प्रिंग पोस्ट,& डेलीनेटर को लगाया गया है। जो चमकीला होने एवं रेडियम रिफ्लेक्टर लगा होने से मार्ग से आवागमन कर रहे यात्री/ चालक को रात्रि में दूर से किसी ऑब्जेक्ट/ डिवाइडर का स्पष्ट आभास होगा और चालक अपने लेन एवं दिशा का सही अनुमान लगा कर  नियंत्रित गति के साथ सुरक्षित सफर करते हुए गंतव्य की ओर चला जाएगा। और संभावित दुर्घटना से भी बचा जा सकेगा। 



इसी को दृष्टिगत रखते आज दिनांक 11/7/2025 को शहर के विभिन्न मार्गों पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, ASI कुलदीप सिंह, यतेंद्र देवांगन एवं अन्य स्टाफ द्वारा सड़क डिवाइडर पर करीब 20 स्थानों में लगाया गया है। ताकि आम जनता सड़कों पर सुरक्षित आवागमन एवं सफर कर सके।
पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा ने आम जनता एवं वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क पर चलते हुए डिवाइडर या चौक चौराहे पर क्रास अन्य दिशा की ओर जाते समय हमेशा ट्रैफिक संकेत एवं नियमों का हमेशा पालन करें। यातायात नियमों के प्रति हमेशा सजग रहें सुरक्षित सफर ही, सुरक्षित जीवन का आधार है।

Post a Comment

0 Comments