छत्तीसगढ़ : सट्टा खेलाने वाले एक आरोपी को थाना बोधघाट पुलिस ने किया - गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : सट्टा खेलाने वाले एक आरोपी को थाना बोधघाट पुलिस ने किया - गिरफ्तार



🦮🐕घर में पाले हुए 4 आक्रामक डॉग🐕🦮 को छोड़कर पुलिस कार्यवाही बच रहा था आरोपी

🦮🐕डॉग वेलफेयर-रेस्क्यू की मदद से की गई कार्यवाही🐕🦮

आरोपी से 1,36,000/ नगदी रकम तथा सट्टा पर्ची को किया गया जप्त

नाम आरोपी :- प्रेम परिहार पिता बालम सिंह परिहार उम्र 59 वर्ष निवासी जवाहर नगर वार्ड जगदलपुर

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खेलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।



ज्ञात हो कि दिनांक 31.07.2025 को जुर्म जारयम पता साजी दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिला कि जवाहर नगर वार्ड मेटगुडा में प्रेम सिंह परिहार अपने घर में बैठ कर सट्टा पट्टी पर्ची लिखकर हार जीत का जुआ खेला रहा है, कि सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित देवांगन के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान प्रेम सिंह परिहार के घर में पहुंचकर घर की तलाशी तथा धरपकड़ हेतु घर का गेट खोलने के लिए बोला गया किंतु प्रेम परिहार के द्वारा पुलिस टीम को परेशान करने तथा तलाशी की कार्यवाही ना हो सके इसके लिए घर में पाले हुए 4 खतरनाक कुत्तों को छोड़ दिया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा डॉग वेलफेयर-रेस्क्यू  टीम स्ट्रे सेफ फाउंडेशन के सदस्यों श्रीनिवास वर्मा, लुफ्तेश जगत एवं अभिषेक अवस्थी के सहयोग से सभी आक्रामक डॉग को कंट्रोल कर प्रेम सिंह परिहार पिता बालम सिंह परिहार उम्र 59 वर्ष निवासी जवाहर नगर वार्ड जगदलपुर को हिरासत में लेकर घर की तलाशी लिया गया जिसके कब्जे से सट्टा पर्ची 30 नग, नगदी रकम 1,36,000/- रु, एक नग पुराना इस्तेमाली पेन जप्त करते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उ. नि. - ललित नेगी, लोकेश्वर नाग, श्रीनिवास वर्मा
स उ नि - सुजाता नायडू
प्र.आर. - सुनील मनहर
आरक्षक -परमानद भोयर, विजय तिर्की, प्रतिमा रावटे

Post a Comment

0 Comments