छत्तीसगढ़ : 81.00 लाख रूपये के 30 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण।
पूना मारगेम- पुनर्वास से पुनर्जीवन।
उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत सब डिवीजन ब्यूरो इंचार्ज DVCM-1, कंपनी नम्बर 2 सदस्य- 5, ACM- 2, प्लाटून पार्टी सदस्य- 4, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य- 5, एरिया कमेटी PLGA सदस्य- 1, सीएनएम सदस्य- 2, जनताना सरकार उपाध्यक्ष-1, जनताना सरकार सदस्य- 5, मिलिशिया प्लाटून सदस्य- 2, DAKMS सदस्य- 2 कुल 81.00 लाख रूपये के 20 ईनामी माओवादी सहित 30 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण।
के0के0 सब डिवीजन ब्यूरो इंचार्ज ने सपत्निक किया आत्मसमर्पण, पारिवारिक और खुशहाल जीवन जीने की आशा में किया सपत्निक समर्पण।
अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी कार्य सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली एवं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजना ग्रामीणों तक पहुंचने लगी है। सुरक्षा बलों का ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् दी जा रही जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार प्रसार से माओवादियो का संगठन से मोहभंग हुआ है।
संगठन के विचारों से हुआ मोहभंग और मिली निराशा एवं संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद, समाज की मुख्यधारा में जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की चाह के चलते किये आत्मसमर्पण।
1 जनवरी 2025 से अब तक माओवादी घटना में शामिल 331 माओवादी गिरफ्तार हुए, 307 माओवादियो ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 132 माओवादी मारे गए है । इस प्रकार 1 जनवरी 2024 से अब तक माओवादी घटना में शामिल 834 माओवादी गिरफ्तार हुए, 496 माओवादियो ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 190 माओवादी मारे गए है।
आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।
छत्तीसगढ़ ( बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत सरकार की मंशानुरूप नक्सल उन्मूलन हेतु जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, जिला बल, एसटीएफ, कोबरा व केरिपु बल के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से तथा छ0ग0 शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति, साथ ही छ0ग0 शासन द्वारा चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर उत्तर बस्तर डिवीजन अंतर्गत सब डिवीजन ब्यूरो इंचार्ज DVCM-1, कंपनी नम्बर 2 सदस्य - 5 ACM-2 प्लाटून पार्टी सदस्य- 4, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य- 5, एरिया कमेटी PLGA सदस्य-1, सीएनएम सदस्य-2, जनताना सरकार उपाध्यक्ष-1, जनताना सरकार सदस्य-5, मिलिशिया प्लाटून सदस्य-2, DAKMS सदस्य 2 कुल 30 माओवादियों ने आज दिनांक 27/08/2025 को उप पुलिस महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक केरिपु सेक्टर बीजापुर बी0एस0नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट 199 बटालियन केरिपु आनंद कुमार, कमांडेंट 170 बटालियन केरिपु सरकार राजा रमन, कमांडेंट 85 बटालियन केरिपु सुनील कुमार राही, कमांडेंट 202 कोबरा अमित कुमार, अति0 पुलिस अधीक्षक बीजापुर रविन्द्र कुमार मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा, अति0पुलिस अधीक्षक यूलैण्डन यार्क, उप पुलिस अधीक्षक घनश्याम कामड़े, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी विनीत साहू, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहुजा के समक्ष आत्मसमर्पण किये।
1. सोनू हेमला ऊर्फ कोरोटी पिता आयतू हेमला उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोड़लापुसनार तालाबपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- डीव्हीसीएम (केके सब डिवीजन ब्यूरो इंचार्ज), ईनाम राशि 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2003 से सक्रिय।
2. कल्लू पूनेम ऊर्फ रंजीत पिता दुला पूनेम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार बडडेपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीपीसीएम (कंपनी नम्बर 02), ईनाम- 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय।
3. कोसी कुंजाम पिता आयतू उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवल नेण्ड्रा मेटापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर छ0ग0 पदनाम – पीपीसीएम (कंपनी नम्बर 02), ईनाम - 08 लाख रूपये , वर्ष 2011 से सक्रिय।
4. मोटी पूनेम ऊर्फ हड़मे पिता दुला उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुमरीपालनार सरपंचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर छ0ग0 पदनाम – पार्टी सदस्य (कंपनी नम्बर 02) , ईनाम- 08 लाख रूपये, वर्ष 2013 से सक्रिय।
5. पाण्डे पूनेम पति कल्लू पूनेम ऊर्फ रंजीत उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी तोड़का नदीपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पदनाम- पार्टी सदस्य, कंपनी नम्बर 02, ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय।
6. छोटू कुंजाम ऊर्फ बडडे पिता सुक्कू उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवल नेण्ड्रा मोकोडपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीएलजीए सदस्य, कंपनी नम्बर 02, ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2024 से सक्रिय।
7. मंगली पोटाम पिता लच्छू पोटाम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरचोली गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- एसीएम ( दक्षिण सब जोनल ब्यूरो सप्लाई टीम सदस्या), ईनाम – 05.00 लाख रूपये, वर्ष 2008 से सक्रिय।
8. बोटी ओयाम ऊर्फ लालू पिता सोमडू ओयाम उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोड़गा ओड़सनपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम – एसीएम (इंद्रावती एरिया कमेटी सदस्य), ईनाम- 05.00 लाख रूपये, वर्ष 1998 से सक्रिय।
9. मंगली मोड़ियम पिता बक्का मोडियम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेददाकोरमा मिण्ड्रीपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (भैरमगढ़ एरिया कमेटी) ईनाम - 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2004 से सक्रिय।
10. सोमड़ी अवलम पति मंगडू अवलम ऊर्फ मांझी उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटा तर्रेम रेंगमपारा थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्या (प्लाटून नम्बर 10), ईनाम- 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2018 से सक्रिय।
11. पाण्डे पूनेम पिता रंगैया पूनेम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार टेकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (प्लाटून नंबर 02), ईनाम- 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय।
12. छोटू कुंजाम पिता सोमा ऊर्फ रेखा उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवलनेण्ड्रा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (प्लाटून नम्बर 11), ईनाम- 02 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय
13. सोमारी कलमू पिता सुदरू कलमू उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी अण्डरी मदुमपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (प्लाटून नम्बर 12) ईनाम 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2020 से सक्रिय।
14. सुकड़ी गावड़े ऊर्फ शामबती गावड़े पति सोनू हेमला ऊर्फ कोरोटी उम्र 30 वर्ष जाति गोंड निवासी कोंगेरा गोटियापारा थाना डारा जिला नारायणपुर , पदनाम- पार्टी सदस्य (के.के. सब डिवीजन ब्यूरो), ईनाम – 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय।
15. विमला पूनेम पिता सोमलू पूनेम उम्र 23 वर्ष जाति मुरिया, निवासी पीड़िया नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (नेशनल एरिया कमेटी), इनाम – 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय।
16. मंगडू अवलम ऊफ मांझी पिता स्व0आयतू अवलम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीडिया गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो सप्लाई टीम सदस्य) ईनाम- 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय।
17. महादेव ताती ऊर्फ मनकू ऊर्फ तुर्रे पिता लखमा ताती उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी मुतवेंडी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (गंगालूर एरिया कमेटी), ईनाम 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2016 से सक्रिय।
18. छोटू कुंजाम पिता सुक्कू उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवलनेण्ड्रा सरपंचपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीएलजीए सदस्य (गंगालूर एरिया कमेटी) इनाम 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2019 से सक्रिय।
19. राजू मड़कम पिता गुज्जा मड़कम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड़ जाड़कापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- सीएनएम सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी) ईनाम 50.00 हजार रूपये, वर्ष 2013 से सक्रिय
20. बामन कोवासी ऊर्फ कोर्राम पिता हिरमा कोवासी उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड़ नदीपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम सीएनएम सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी), ईनाम– 50.00 हजार रूपये, वर्ष 2019 से सक्रिय।
21. बिच्चेम पूनेम ऊर्फ ठाकुर पिता बुधरू पूनेम उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवलनेण्ड्रा मेटापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार उपाध्यक्ष, कोरचोली आरपीसी, वर्ष 2004 से सक्रिय
22. राजू पूनेम पिता मंगू पूनेम उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरजी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार सदस्य (बुरजी आरपीसी), वर्ष 2005 से सक्रिय।
23. मनकू पूनेम पिता दुला पूनेम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरजी नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- जनताना सरकार सदस्य (बुरजी आरपीसी), वर्ष 2007 से सक्रिय।
24. सुखराम ओयाम पिता मंगू ओयाम उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरजी ओयामपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम जनताना सरकार सदस्य (बुरजी आरपीसी), वर्ष 2008 से सक्रिय।
25. सुखराम हेमला ऊर्फ भोड़ा पिता चैतु उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड़ थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर , पदनाम- जनताना सरकार सदस्य (ताकीलोड आरपीसी), वर्ष 2016 से सक्रिय।
26. राजूराम हपका पिता सतरू हपका उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी मर्री मेटटा इत्तोलरापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर पदनाम- जनतानार सरकार सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी), वर्ष 2010 से सक्रिय।
27. बोमड़ा पोडियाम पिता बामन पोडियाम उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड़ जाड़कापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर पदनाम- मिलिशिया प्लाटून सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी), वर्ष 2018 से सक्रिय।
28. मंगू कुंजाम ऊर्फ पातामंगू पिता सोमा उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुवलनेण्ड्रा पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम मिलिशिया सदस्य (कोरचोली आरपीसी), वर्ष 1997 से सक्रिय।
29. सन्नू पूनेम पिता कोवा उम्र 47 वर्ष निवासी डुवलनेण्ड्रा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, डीएकेएमएस सदस्य (कोरचोली आरपीसी) वर्ष 1997 से सक्रिय।
30. पील्लू वेटटी पिता कोपा वेटटी उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताकीलोड़ थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम – डीएकेएमएस सदस्य (ताकीलोड़ आरपीसी), वर्ष 2008 से सक्रिय।
🟪 छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति और नियद नेल्लानार योजना:- शांति और विकास की ओर एक कदम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लागू की गई नक्सल उन्मूलन नीति और नियद नेल्लानार योजना ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को पुनर्वास, रोजगार, शिक्षा और आर्थिक सहायता जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। साथ ही, नक्सल हिंसा से प्रभावित आम नागरिकों के लिए भी राहत और पुनर्वास की व्यवस्था की गई है।
0 Comments