छत्तीसगढ़ : जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत् कार्यवाही में 4 आरोपी गिरफ्तार।
विशेष अभियान में कांकेर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
शहर में सट्टा के आरोपी चंगेज खान एवं कादिर खान गिरफ्तार।
आरोपीगण के कब्जे से सट्टा पट्टी पर्ची एवं कुल रकम 2090 रूपये जप्ती किया गया है।
छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ.ब.कांकेर आई.के. एलिसेला(भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल भानुप्रतापपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में शहर में दिन में पैदल, बाईक गस्त एवं रात्रि गस्त पेट्रोलिग बढ़ाकर शराबियों, नशेड़ी, गजेड़ियो,नशीली पदार्थ का सेवन कर उत्पात करने वाले असामाजिक तत्वो पर सतत् निगरानी रखने एवं जुआ-सट्टा पर आवश्यक कार्यवाही करने के विशेष अभियान आदेश पर शहर में निरन्तर पुलिसिंग गस्त कार्यवाही कर असमाजिक तत्वों एवं अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस थाना कांकेर द्वारा लगातार नागरिकों से संपर्क स्थापित कर शहर में गस्त के दौरान एवं मुखबीर के सूचना पर लगातार निम्नलिखित वैधानिक कार्यवाही किया गया -
1. अप.क्र.297/25 धारा-6 छ.ग. जुआ प्रति.अधि. में आरोपी दुर्गेश ठाकुर पिता स्व. नरेन्द्र सिंग ठाकुर उम्र 30 वर्ष पता अन्नपूर्णापारा कांकेर के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटना कारित करने पर वजह सबूत गिरफ्तार किया गया है।
2. अप.क्र.298/25 धारा-6 छ.ग. जुआ प्रति.अधि. में आरोपी मोहन सिन्हा पिता जवाहर सिन्हा उम्र 50 वर्ष पता एम¬.जी. वार्ड थाना कांकेर के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटना कारित करने पर वजह सबूत गिरफ्तार किया गया है।
3. अप.क्र.299/25 धारा-6 छ.ग. जुआ प्रति.अधि. में आरोपी कादिर खान पिता सुलेमान खान उम्र 40 वर्ष पता अन्नपूर्णापारा कांकेर के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटना कारित करने पर वजह सबूत गिरफ्तार किया गया है।
4. अप.क्र.300/25 धारा-6 छ.ग. जुआ प्रति.अधि. में आरोपी चंगेज खान पिता नौसाद अली खान उम्र 50 वर्ष पता अन्नपूर्णापारा थाना कांकेर के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटना कारित करने पर वजह सबूत गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त आरोपीगण को न्यायिक रिमांड में न्यायालय पेश किया गया है।
0 Comments