छत्तीसगढ़ : पेद्दाकोरमा एवं बोड़ला पुसनार के मध्य जंगल क्षेत्र से 3 सक्रिय माओवादियों- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : पेद्दाकोरमा एवं बोड़ला पुसनार के मध्य जंगल क्षेत्र से 3 सक्रिय माओवादियों- गिरफ्तार



निशानदेही पर माओवादी वर्दी, पिट्ठू बैग, साहित्य एवं कलर प्रिंटर बरामद।


डीआरजी बीजापुर, कोबरा 201, 202 एवं केरिपु 222 बटालियन की संयुक्त कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ ( पेद्दाकोरमा-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डीआरजी बीजापुर, कोबरा 201, 202 एवं केरिपु 222 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा पेद्दाकोरमा एवं बोड़ला पुसनार के मध्य जंगल क्षेत्र से 3 सक्रिय माओवादियों को पकड़ा गया। पकड़े गये माओवादी आरोपियों की निशानदेही पर जंगल में छुपाकर रखे गये माओवादी वर्दी, पिट्ठू बैग, माओवादी साहित्य, पोच, बेल्ट एवं 1 नग कलर प्रिंटर बरामद किया गया।



गिरफ्तार माओवादी :–

1️⃣ कल्लू हपका (जनताना सरकार सदस्य)पिता सोमलू, उम्र 22 वर्ष, निवासी बोड़ला पुसनार, थाना बीजापुर

2️⃣ सुक्की हेमला (जनताना सरकार सदस्य) पति लच्छु, उम्र 50 वर्ष, निवासी बोड़ला पुसनार, थाना बीजापुर

3️⃣ सोमा उईका (जनताना सरकार सदस्य) पिता स्व. पाण्डू उईका, उम्र 35 वर्ष, निवासी पोंजेर, थाना बीजापुर

पकड़े गये माओवादी थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत पेद्दाकोरमा -बोड़ला पुसनार के जंगल में दिनांक 29/07/2025 को हुए मुठभेड़ की घटना में शामिल थे।

थाना कोतवाली बीजापुर द्वारा माओवादी आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Post a Comment

0 Comments