छत्तीसगढ़ : ग्रामीणों को मिली सौगात, जिओ का मोबाइल टॉवर हुआ- प्रारंभ।
थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भीमाराम में मोबाइल टावर हुआ प्रारंभ।
जिला बीजापुर के थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भीमाराम के ग्रामीणों को मिली सौगात, जिओ का मोबाइल टॉवर हुआ प्रारंभ, संचार सुविधा का मिला ग्रामीणों को लाभ।
जिला बीजापुर के सुदूर ग्राम भीमाराम, रामपुर, उतलापल्ली, मलेमपेंटा के ग्रामीणों को संचार सुविधा का लाभ मिलेगा।
छत्तीसगढ़ ( भीमाराम - बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । छत्तीसगढ़ शासन की "नियद नेल्ला नार" योजना और केंद्र की "यू एस ओ एफ" योजना के तहत बीजापुर जिले के ग्राम भीमाराम में जिओ का मोबाइल टॉवर शुरू किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट की सुविधा मिली है। इस पहल से न केवल संचार व्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि छात्रों, युवाओं और ग्रामीणों को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, डिजिटल सेवाओं और आपसी संपर्क के नए अवसर भी मिले हैं, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो पाया है।
यह विकास सच में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है—जिससे न केवल मोबाइल नेटवर्क बहाल हुआ है बल्कि अब सुरक्षा, परिवहन और प्रशासनिक सेवाओं का समन्वय भी और अधिक प्रभावी हो गया है। संचार सुविधा की बहाली से स्थानीय ग्रामीणों को अपने परिवार, मित्रों और महत्वपूर्ण सेवाओं से जुड़ने में सरलता होगी साथ ही इससे ग्रामीण अंचल का सामाजिक और आर्थिक जीवन भी अधिक सक्रिय व संपन्न बन सकेगा। यह कदम वास्तव में डिजिटल समावेशन और समग्र क्षेत्रीय विकास की दिशा में प्रेरणादायक है।
वर्तमान दौर में मोबाइल और इंटरनेट सेवा सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि एक ज़रूरी जीवन-साधन बन चुकी है। ऐसे में दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टावर की स्थापना न केवल लोगों को देश-विदेश से जोड़ने का जरिया बनेगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और डिजिटल सेवाओं तक पहुंच भी आसान बनाएगी। यह पहल समावेशी विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल अवसरों के नए रास्ते खुलेंगे और ग्रामीणों के सामाजिक-आर्थिक प्रगति को नई रफ्तार मिलेगी।
0 Comments