छत्तीसगढ़ : नक्सलियों को आश्रय देने और सहयोग करने वाला आरोपी- गिरफ्तार।
नक्सलियों हेतु मुख्य सामग्री सप्लाई में थी अहम भूमिका।
नक्सली कमांडर प्रसाद व कुंयेमारी-किसकोड़ो एरिया कमेटी के अन्य नक्सलियों के साथ लगातार संपर्क में रहकर हत्या के प्रयास जैसे घटनाओं को अंजाम देने में किया था सहयोग।
छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. एलिसेला (भापुसे) के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश कुमार सिन्हा (रापुसे) के पर्यवेक्षण तथा डीएसपी नक्सल ऑपरेशन गिरिजाशंकर साव (रापुसे), डीएसपी डीआरजी अविनाश ठाकुर (रापुसे) व डीएसपी प्रतिभा लहरे के नेतृत्व मे थाना आमाबेड़ा के अपराध 16/2022 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि. 25, 27, आम्र्स एक्ट 23, 38(2), 39(2), 17, 18-।, 19 विधि विरूद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के मामले में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के उत्तर बस्तर डिवीजन के कुंयेमारी-किसकोड़ो एरिया कमेटी के बड़े कैडर के नक्सलियों को अपने घर में छिपाकर रूकवाकर आश्रय देने, अपने साथियों के साथ नक्सली शहीद सप्ताह मीटिंग व जन अदालत के आयोजन करने और नक्सलियों के लिए सामग्री सप्लाई करने वाला नक्सली सहयोगी आरोपी रमेश कुमार मंडावी पिता रजमन मंडावी उम्र 35 वर्ष निवासी कोकवार ग्राम अर्रा थाना आमाबेडा जिला-उ.ब. कांकेर को दिनांक 16.07.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल भेजा गया। अन्य फरार नक्सलियों एवं उनके सहयोगियों की पतासाजी जारी है।
कांकेर पुलिस अपील करती है कि नक्सली आत्मसमर्पण कर छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर मुख्य धारा में शामिल होवे। साथ ही यह भी अपील करती है कि नक्सलियों को किसी प्रकार का कोई सहयोग या सप्लाई न करें।
0 Comments