छत्तीसगढ़ : माओवादियों की शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलो की कार्यवाही, कोटमेटा के जंगल मे 4 माओवादी स्मारक ध्वस्त।

छत्तीसगढ़ : माओवादियों की शहीदी सप्ताह के दौरान सुरक्षा बलो की कार्यवाही, कोटमेटा के जंगल मे 4 माओवादी स्मारक ध्वस्त।



छत्तीसगढ़( कोटमेटा-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिला बीजापुर के थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोटमेटा के जंगलों में माओवादियों के द्वारा निर्मित 4 माओवादी स्मारक को ध्वस्त किया गया।



थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत कोटमेटा, इदेर, इंगुम के जंगल में विगत 2 दिनों से माओवादी विरोधी अभियान पर थाना जांगला, भैरमगढ़ एवं केरिपु 214 वाहिनी की संयुक्त टीमे निकली थी।




 
अभियान के दौरान इन्द्रावती नदी के किनारे स्थित 3 माओवादी स्मारकों एवं कोटमेटा गांव में निर्मित 1 माओवादी स्मारक को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया।

स्मारक स्थल पर माओवादियों के द्वारा हिंसात्मक विचारों की अभिव्यक्ति के लिए निर्मित मंच एवं सभास्थल को भी नष्ट किया गया। यह कार्यवाही नक्सली विचारधारा के प्रतीकों पर करारा प्रहार है और क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में एक ठोस कार्यवाही है।

जिले में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी है।

Post a Comment

0 Comments