छत्तीसगढ़ : डीआरजी, थाना बासागुड़ा एवं कोबरा-210 वाहिनी द्वारा सर्चिंग अभियान के दौरान 1-1 लाख के 2 ईनामी माओवादियों सहित 6 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार।
माओवादियों की शहीदी सप्ताह के दौरान माओवादी विरोधी अभियान में मिली बड़ी सफलता
प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार-प्रसार की सामग्री, विस्फोटक सामग्री व जमीन खोदने के औजारों बरामद
छत्तीसगढ़ ( बासागुड़ा-बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । माओवादियों की शहीदी सप्ताह के दौरान थाना बासागुड़ा क्षेत्रांतर्गत संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत दिनांक 29/07/2025 को डीआरजी, थाना बासागुड़ा एवं कोबरा-210 की संयुक्त टीम ने धरमापुर जाने के कच्चे मार्ग के बाएं ओर स्थित जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान 2 महिला सहित कुल 6 संदिग्धों को पकड़ा।
पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम :-
गिरफ्तार सभी संदिग्ध माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। उनके कब्जे से निम्न सामग्री बरामद हुई: टीफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, जमीन खोदने के औजार, माओवादी शहीदी सप्ताह से संबंधित पर्चे/पाम्पलेट
आरोपियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय बीजापुर भेजा गया है।
0 Comments