छत्तीसगढ़ : नक्सलियों की कोन्टा एरिया कमेटी ने आगामी 12 मई को बस्तर जागरण- अभियान...! नक्सल मुक्त बस्तर रैली के विरोध में पर्चा जारी किया है।

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों की कोन्टा एरिया कमेटी ने आगामी 12 मई को बस्तर जागरण- अभियान...!

नक्सल मुक्त बस्तर रैली के विरोध में पर्चा जारी किया है

छत्तीसगढ़ ( दोरनापाल-कोंटा ) ओम प्रकाश सिंह । 12 माई को ब्राहम्णीय हिंदुत्व फासीवादी भाजपा, आर एस एस द्वारा नक्सलवाद विरोधी व बस्तर जागरण अभियान, नक्सल मुक्त बस्तर रैली के नाम से दोरनापाल में आयोजित कर रही है।



यह सब दलाल नौकर शाही पूंजीपति, सामंतवाद, साम्राज्यवादियों का लूट खसोट को समर्थन व सेवा में आयोजित हो रहा है। असली जल, जंगल जमीन के ऊपर हक अधिकार व खनीज सम्पत्ती बचाने के लिए जारी जनांदोलन को गुमराह करने का कोशिश की जारी है।
ऐसा लोक लुभावने रैली को हमारी भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी(माओवादी) कोंटा एरिया कमेटी कड़ी शब्दों में विरोध करती है। और आम जनता को अपील करते है कि ऐसा लोक लुभावने रैली में न जाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एवं जनांदोलन को खड़ा करें।

नक्सलवाद, माओवाद पार्टी सिध्दांत को विरोध रैली, भाषणबाजी नही, देश में हो रही शोषण, उत्पीड़न, गरीबों, बेरोजगारों, भूखमरी, विस्थापन जैसी मूलभूत समस्या को पहली खत्म करो। तब नक्सलवाद आपने आप खत्म हो जायेगा। जब तक समस्या निदान नही होगा। तब तक नक्सलवाद, माओवाद पार्टी नेतृत्व मे चल रही क्रांतिकारी वर्ग संघर्ष जारी रहेगा।

नम्बर वन देशद्रोही, आतंकवादी, जनविरोधी भाजपा विष्णु देव साय सरकार को मार भगाओ

केंद्र -राज्य सरकार द्वारा क्रांतिकारी जनांदोलन एवं नक्सली उन्मूलन नाम से उत्पीड़ित जनता व क्रांतिकारी जनपक्षदरों के के ऊपर भीषण दमन अभियान चला रही है। कार्पेट सेक्युरिटी विस्तार करना, रोड, पुल-पुलिया निर्माण कर आम जनता का जमीन को छीन रही है। यह सब उत्पीड़िन के खिलाफ सभी लोगों ने एकजुटता के साथ वर्ग संघर्ष के राह पर कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेंगे।

Post a Comment

0 Comments