छत्तीसगढ़ : अचानक हुई बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने से एरिया डॉमिनेशन पर निकले केरिपु बस्तर बटालियन का जवान हुआ - शहीद
छत्तीसगढ़ ( बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । आज दिनांक 05/09/2024 को प्रातः केरिपु 85वी वाहिनी का बल कांवड़गांव कैम्प से एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी।
एरिया डॉमिनेशन के दौरान अचानक हुए तेज बारिश से साथ आकाशीय बिजली के चपेट में आने से केरिपु बस्तर बटालियन में पदस्थ जवान कमलेश हेमला पिता स्व0 मासा राम हेमला उम्र 23 साल बेहोश हो गये।
जवान को उपचार हेतु बीजापुर लाते समय जवान की शहादत हुई।
शहीद जवान थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम संतोषपुर का निवासी है एवं वर्तमान में 85 वी वाहिनी केरिपु कैंप कांवड़गांव में पदस्थ था।
थाना बीजापुर में मर्ग पंजीबद्ध कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
0 Comments