छत्तीसगढ़ : "आतंकवाद विरोधी दिवस '' के मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी सम्मलित हुए।

 

छत्तीसगढ़ : "आतंकवाद विरोधी दिवस '' के मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी सम्मलित हुए।





छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक बस्तर, की उपस्थिति में "आतंकवाद विरोधी दिवस '' मनाने के उद्देश्य से आम लोगों के कष्टों को सामने लाकर और यह दर्शाकर कि आतंकवाद किस तरह राष्ट्रीय हित के विरूद्ध है युवाओं को आंतक और हिंसा के रास्ते दूर करना है।



 

इस हेतु माहेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी सम्मलित हुए। पुलिस अधीक्षक के द्वारा शपथ दिलाया गया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है।  



हम सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगें। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।



Post a Comment

0 Comments