छत्तीसगढ़ : सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर एसपी रोबिनसन गुड़िया ने भूतपूर्व सैनिकों को किया- सम्मानित।

छत्तीसगढ़ : सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर एसपी रोबिनसन गुड़िया ने भूतपूर्व सैनिकों को किया- सम्मानित।

छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में कार्यक्रम आयोजित कर जिला नारायणपुर के भूतपूर्व सैनिकों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।



कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सूबेदार शैलेन्द्र कुमार चंदेल को वर्ष 1993 से वर्ष 2023 तक लद्दाख, पानागढ़ और ऊधमपुर जैसे आतंकवाद प्रभावित और सीमांत क्षेत्र मे तैनाती के लिए तथा सेवानिवृत्त सिपाही अशोक शोरी को वर्ष 2003 से वर्ष 2022 तक कच्छ, पठानकोट और राजौरी जैसे आतंकवाद प्रभावित और सीमांत क्षेत्र मे तैनाती के लिए सम्मानित किया गया।



इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा सहित अन्य राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments