छत्तीसगढ़ : आईटीबीपी एवं डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही में आदिंगपार–कुमेरादी क्षेत्र से बीजीएल सेल बरामद।

छत्तीसगढ़ : आईटीबीपी एवं डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही में आदिंगपार–कुमेरादी क्षेत्र से बीजीएल सेल बरामद।

छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया (भा.पु.से.), सेनानी 53वीं वाहिनी आईटीबीपी संजय कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी संजय कुमार भारद्वाज एवं उप सेनानी प्रशांत सोनी के मार्गदर्शन में निरंतर नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है।



इसी क्रम में दिनांक 18.01.2026 को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल  53वीं वाहिनी एवं डीआरजी की संयुक्त टीम को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सली तत्वों द्वारा आदिंगपार–कुमेरादी क्षेत्र के जंगलों में कुछ संदिग्ध सामग्री छिपाकर रखी गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त क्षेत्र में सघन सर्च एवं एरिया डॉमिनेशन अभियान चलाया गया।



उक्त अभियान आईटीबीपी आदिंगपार ई समावय, कंपनी कमांडर आज़ाद तथा डीआरजी से सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में संचालित किया गया। सर्च अभियान के दौरान आदिंगपार एवं कुमेरादी के जंगल क्षेत्र में एक संदिग्ध झिल्ली (पॉलीथीन) दिखाई देने पर मौके पर रुककर क्षेत्र की बारीकी से तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान नक्सली तत्वों द्वारा गोलाबारी की गतिविधियों में उपयोग की जा सकने वाली 82 नग बीजीएल सेलबरामद की गई




बरामद समस्त सामग्री को मौके पर विधिवत जप्त कर लिया गया है। जप्त सामग्री के संबंध में अग्रिम जांच एवं तकनीकी विश्लेषण की कार्यवाही जारी है।

सर्च अभियान के दौरान क्षेत्र में पूर्ण सतर्कता, घेराबंदी एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई। आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संपूर्ण अभियान शांतिपूर्ण एवं खैरियतपूर्वक संपन्न हुआ।

आईटीबीपी एवं डीआरजी द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर सर्च अभियान, गश्त एवं निगरानी के माध्यम से शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments