छत्तीसगढ़ : पत्रकारिता की आड़ में झूठी व नकारात्मक खबर बनाकर अवैध वसूली करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार।
छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में लगातार अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नारायणपुर पुलिस द्वारा पत्रकारिता की आड़ में नकारात्मक एवं झूठी खबर बनाकर शिक्षक से अवैध वसूली करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में आरोप है कि आरोपीगण द्वारा स्वयं को “स्वदेश न्यूज़ इंडिया 24 न्यूज़”, “ग्रैंड न्यूज़”, “सीजी वार्ता” एवं “भारत भास्कर समाचार चैनल” से जुड़ा पत्रकार बताकर झूठी एवं बदनाम करने वाली खबर प्रकाशित/प्रसारित करने की धमकी देकर राशि की अवैध मांग की गई।
दिनांक 07.01.2026 को प्रार्थी भुनेश्वर कर्मा, पिता स्व. कोसा राम कर्मा द्वारा थाना नारायणपुर में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान आरोपियों की संलिप्तता प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाई गई।
2.संतोष नाग, पिता स्व. श्रवण नाग, उम्र 40 वर्ष
जांच के दौरान यह तथ्य भी सामने आया है कि आरोपीगण द्वारा इसी प्रकार कई शिक्षकों के साथ झूठी एवं नकारात्मक खबर बनाकर अवैध वसूली की गई है। मामले में विस्तृत विवेचना जारी है।
दोनों आरोपियों को दिनांक 16.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
नारायणपुर पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजन की सुरक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पीयूष कटियार, उप निरीक्षक राजकुमार राय, सहायक उप निरीक्षक गणेश मांडवी, प्रधान आरक्षक राकेश राजपूत एवं आरक्षक शंकर गोटा की अहम भूमिका रही।


0 Comments