छत्तीसगढ़ : एसपी रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) ने संकल्प 2026 “शांतिपूर्ण एवं समृद्व नारायणपुर” के लक्ष्य पर केंद्रित ली क्राइम मीटिंग।
🚨पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों के लिये न्याय केन्द्रित पुलिसिंग करते हुए अपराधियों के दिलो-दिमाग में भय पैदा करने की बात कही।
🚨एसपी ने कहा पीड़ित कभी भी किसी भी थाना/कैम्प में उपस्थित होकर अथवा टेलीफोनिक सूचना के माध्यम से अपनी समस्या साझा कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागृह में समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों का क्राईम मीटिंग लेकर लंबित अपराधों का समीक्षा करते हुए अपराधों के अनुरूप समय-सीमा निर्धारित कर समय-सीमा में लंबित अपराध/मर्ग एवं गुम इंसान की विवेचना पूर्ण करने का निर्देश दिया।
मीटिंग में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा सूचना तंत्र को मजबुत करते हुए नक्सल अभियान को तेज करने रणनीति योजना तैयार की गई। इस दौरान एसपी ने शांतिपूर्ण तरीके से नक्सल उन्मूलन को प्राथमिकता देते हुए शत-प्रतिशत नक्सल सरेंडर को लक्ष्य बनाने की बात कही।
संकल्प 2026 “शांतिपूर्ण एवं समृद्व नारायणपुर” - भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूपतथा क्षेत्र की जनता के ईच्छा अनुसार वर्ष 2025 में अर्जित निर्णायक उपलब्धियों की सशक्त नीव पर आगे बढ़ते हुए जिला नारायणपुर ने वर्ष 2026 के लिए यह संकल्प लिया है कि शेष माओवादी नेटवर्क का पूर्ण उन्मूलन सुनिश्चित कर क्षेत्र में स्थायी शांति और सुदृढ़ सुरक्षा स्थापित की जाये इसके लिए सटिक रणनिति, प्रभावी कार्यवाही और सतत् प्रयासों के माध्यम से शांति बहाली की प्रक्रिया को उसके निर्णायक चरम तक पहुंचाया जायेगा।
🟪 भापुसे रोबिनसन गुड़िया ने नवीन अपराधिक कानूनों में दिये गये प्रावधानों का पालन करने, पीड़ितों के लिये न्याय केन्द्रित पुलिसिंग पर जोर देते हुए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि पुलिस ऐसा कार्य करें कि आम नागरिकों का विश्वास अर्जन हो तथा पुलिस की विजिबिलिटी दिखे इसके साथ ही अपराधियों के मन में कानून का भय स्थापित हो। उन्होने कहा कि पुलिस बल के अधिकारी और जवान अपने पदीय गरिमा को बनाये रखने के लिये अच्छी, गुणवत्तापूर्ण और साफ-सुथरी वर्दी धारण करें तथा उच्च स्तरीय विभागीय अनुशासन का पालन करें।
इस दौरान उन्होने अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए प्रशासनिक कसावट के लिये कड़े शब्दों में थाना प्रभारियों को बेहतर कार्य करने की बात कही। इसके साथ ही अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार के थाना/कैम्प में भ्रमण कर थाना प्रभारियों का मार्गदर्शन करने तथा “पुलिसिंग को लोगों के लिए कल्याणकारी एवं न्याय केंद्रित बनाने” के निर्देश दिये।
🟪 भापुसे रोबिनसन गुड़िया ने बार्डरलेस पुलिसिंग पर जोर देते हुए कहा कि पीड़ित कभी भी किसी भी थाना/कैम्प में उपस्थित होकर अथवा टेलीफोनिक सूचना के माध्यम से अपनी समस्या साझा कर सकते हैं, ऐसे स्थिति में उन्हें किसी भी स्थिति में संबंधित थाना में उपस्थित होकर फरियाद करने की सलाह नहीं दी जायेगी, बल्कि त्वरित गति से उनके समस्याओं का समाधान किया जावे।
🟪 पुलिस अधीक्षक ने नक्सलियों के सप्लाई चैन को पूरी तरह से ध्वस्त करने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना/कैम्प प्रभारियों को स्वतः उपस्थित रहकर नियमित रूप से मुख्य मार्गों में एम.सी.पी. लगाकर गहन चेकिंग करने का निर्देश दिया इसके साथ ही स्थानीय लोगों को एम.सी.पी. के दौरान असुविधा न हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होने कहा कि एम.सी.पी. चेकिंग में किसी प्रकार से ढील बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।
🟪 भापुसे रोबिनसन गुड़िया ने बुनियादी पुलिसिंग की दिशा में बेहतर कार्य करने, विभिन्न प्रकार खेलों का आयोजन करके युवाओं को पुलिस-प्रशासन से जोडने, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नक्सलियों के करतुत से आम लोगों को जागरूक करने तथा नक्सलवादी विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की अपील करने की बात कही। उन्होने कहा कि नक्सली अबुझमाड़ के लोगों के असली दुश्मन हैं हम नक्सलियों को उनके हिस्से के विकास से वंचित नहीं करने देंगे।
भापुसे रोबिनसन गुड़िया ने थाना प्रभारियों से कहा कि हम अबूझमाड के लोगों को वैश्विक सोसाइटी के साथ समानांतर, शांत, उन्नत और सुखमय के लिए प्रेरित करने तथा विश्व समुदाय को अबूझमाड की जनजातीय परंपराओं, प्राकृतिक सौन्दर्य, झील झरने और पर्वतों में गुमनाम हो चुकी रहस्यों से पर्दा उठाकर नारायणपुर को विश्व के सबसे समृद्ध पर्यटक केंद्रों के रूप मे विकसित करने के लिए अबूझमाड महोत्सव के अंतर्गत अबूझमाड पीस हाफ मैराथन के पाँचवे संस्करण का आयोजन 31 जनवरी 2026 को करने जा रहे हैं। इस मैराथन को हम लोक उत्सव के रूप में स्थापित करके अबूझमाड के लोगों को सीधे वैश्विक समुदाय के साथ जोड़ना चाहते हैं। अतः जिला नारायणपुर के हर गाँव के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।
🟪 जीरो इनसीडेंट के लक्ष्य पर आधारित यातायात प्रबंधन और जागरूकता पर जोर देते हुए सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन एवं यातायात नियमों का उलंघन पर कड़ी कार्यवाही करने, तथा इसकी शुरुआत पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों से करते हुए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है इसके साथ ही नशीले पदार्थों का सेवन करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
🟪विजुअल पुलिसिंग हेतु शहरों में संध्या एवं रात्रि गश्त, सीसीटीव्ही निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ थानों में निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश की सूची को अद्यतन करने एवं नियमित चेकिंग के आदेश भी दिए गए ताकि थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था सुदुढ़ हो सके व गुण्डो बदमाशों पर नकेल कसी जा सके एवं होने वाले चोरियों को भी रोकी जा सके। अपराधों पर नियंत्रण हेतु अधिक से अधिक लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक की कार्यवाही में वृद्धि लाने के दिये निर्देश ।
🟪वर्ष 2025 में नारायणपुर पुलिस के उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए वर्ष 2026 में इसे अधिक बेहतर और लोगों के लिए कल्याणकारी बनाने की निर्देश दिए :-
☀️ नारायणपुर पुलिस की उपलब्धि; नक्सल उन्मूलन के अंतर्गत वर्ष में 27 कैंप खोले, ₹4.96 करोड़ रुपए के ईनामी 43 नक्सली को मार गिराया तो वहीं 78 नक्सली गिरफ्तार किए और 298 नक्सलियों ने किया सरेंडर।
☀️ जिला पुलिस बल नारायणपुर के द्वारा नक्सल उन्मूलन की दिशा में वर्ष 2025 में कुल 27 नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित किए गए हैं जिसमें थाना ओरछा के अंतर्गत 12, थाना सोनपुर के अंतर्गत 7 एवं थाना कोहकामेटा के अंतर्गत 8 कैंप शामिल हैं।
वर्ष 2025 में नक्सलियों के अघोषित राजधानी कुतुल सहित कोडलियार, बेड़माकोटी, पदमकोट, कंडुलपार, नेलांगुर, पांगूड़, रायनार, एडजूम, ईदवाया, आदेर, कुड़मेल, कोंगे, सितरम, तोके, जाटलूर, धोबे, डोडीमरका, पदमेटा, लंका, परियादी, काकुर, बालेबेड़ा, कोडेनार, कोडनार, आदींगपार और मंदोड़ा में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित किया गया है।
☀️ जिला नारायणपुर में वर्ष 2025 में कुल ₹ 4.96 करोड़ रुपए के ईनामी 43 खूंखार नक्सली मारा गया है। जिसमें CCM - 3, SZCM - 1, मिलिट्री कंपनी कमांडर - 3, मिलिट्री डिप्टी कंपनी कमांडर - 1, मिलिट्री कम्पनी सदस्य - 32, ACM - 1 एवं 2 अन्य नक्सली सदस्य शामिल हैं।
☀️ मारे गए नक्सली में दिनांक 21.05.2025 को 1करोड़ रुपए के ईनामी नकली CCM केशव राव उर्फ बसवराज सहित 27 नक्सली मारने तथा दिनांक 22.09.2025 को CCM कादरी नारायण रेड्डी उर्फ कोसा दादा और CCM के रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू दादा सहित कुल 43 खूंखार नक्सली शामिल हैं।
☀️ जिला नारायणपुर में वर्ष 2025 में कुल ₹ 12 लाख रुपए के ईनामी 78 माओवादी नक्सली गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एसीएम 2, कंपनी सदस्य 1 एवं अन्य 75 कैडर शामिल हैं।
☀️ जिला नारायणपुर में वर्ष 2025 में कुल ₹ 6.095 करोड़ रुपये के ईनामी 298 प्रतिबंधित माओवादी नक्सलियों ने पुलिस बल के कार्यवाही और विकास कार्यों से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। जिसमें DVCM - 14, मिलिट्री कम्पनी सदस्य - 22, ACM - 32, PPCM - 18, PD टेक्निकल टीम सदस्य - 09, PM - 97 एवं अन्य 106 नक्सली शामिल हैं।
☀️ 135 गांवों को नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत किए जा रहे हैं सर्व सुविधाओं से युक्त।
☀️ अनुमानित ₹17.07 लाख रुपए कीमती 111 गुम/चोरी मोबाइल खोजकर उनके मूल मोबाइल धारकों को लौटाया गया।
☀️ साइबर सिक्योरिटी के अंतर्गत कार्य करते हुए नारायणपुर पुलिस द्वारा साइबर ठगी के शिकार कुल 20 पीड़ितों को कुल ₹57,57,386 रुपए लौटाया गया। इसके अलावा सायबर अपराधों के रोकथाम हेतु वर्ष 2025 में सायबर सेल नारायणपुर द्वारा संचालित कुल 88 जागरूकता अभियान में प्रत्येक्ष रूप से 17536 व्यक्ति लाभान्वित हुये हैं।
☀️एसपी ने क्राईम चार्ट वर्ष 2024 - 2025 जारी की है, जिसमे हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, चोरी, आगजनी, सड़क दुर्घटना से मृत्यु, पति व रिश्तेदार द्वारा प्रताड़ना तथा अन्य अपराधों में कमी आयी है।
🟪 उक्त क्राईम मीटिग में अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अजय कुमार (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऐश्वर्य चन्द्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं अन्य राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।




0 Comments