छत्तीसगढ़ : जगदलपुर बंसल क्लीनिक पर नगर निगम ने ठोका 10 हजार रुपए का जुर्माना सड़क पर मलबा फैलाना और नाली जाम करना पड़ा भारी

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर बंसल क्लीनिक पर नगर निगम ने ठोका 10 हजार रुपए का जुर्माना

सड़क पर मलबा फैलाना और नाली जाम करना पड़ा भारी

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  जगदलपुर नगर निगम ने शहर की यातायात व्यवस्था और स्वच्छता को लेकर कड़ी कार्रवाई की है। इसी क्रम में सार्वजनिक सड़क और नालियों को अवरुद्ध करने के मामले में निगम ने बंसल क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई शहर में बेतरतीब निर्माण कार्य और उससे उत्पन्न होने वाली अव्यवस्था को रोकने के उद्देश्य से की गई है।




       निगम प्रशासन के संज्ञान में यह बात आई कि बंसल क्लीनिक में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान रेती और गिट्टी को सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से डंप कर दिया गया है। इस लापरवाही के चलते न केवल आम राहगीरों का आवागमन मुश्किल हो गया था, बल्कि निर्माण सामग्री नालियों में भर जाने से उस क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था भी पूरी तरह ठप पड़ गई थी। इस कृत्य से स्थानीय स्वच्छता और यातायात संचालन दोनों पर गंभीर असर पड़ रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम के स्वच्छता विभाग की टीम ने सोमवार को तत्काल मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट पाया गया कि संबंधित निर्माणकर्ता ने निगम के तय स्वच्छता मानकों और नियमों का खुला उल्लंघन किया है। मौके पर मौजूद स्वच्छता इंस्पेक्टर अजय बनिक, जोन प्रभारी समीर खान और शक्ति वेल की उपस्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए क्लीनिक प्रबंधन पर गंदगी फैलाने और नाली जाम करने के जुर्म में दस हजार रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया।
      इस दंडात्मक कार्रवाई के माध्यम से नगर निगम जगदलपुर ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर की सड़कों, नालियों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण या गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। साथ ही प्रशासन ने सभी नागरिकों और निर्माणकर्ताओं से अपील की है कि वे निर्माण सामग्री को नियत और सुरक्षित स्थान पर ही रखें तथा शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments