छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में 8 लाख ईनामी नक्सली " DVCM मोडियामी वेल्ला " सहित 12 नक्सली ढेर... DRG के 3 जवान शहीद, 2 घायल...!
छत्तीसगढ़ ( बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंह । बीजापुर पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र के मुठभेड़ में अब तक PLGA कंपनी क्रमांक 2 के कमांडर और कुख्यात माओवादी कैडर DVCM मोडियामी वेल्ला (Reward 8 Lakhs) सहित कुल 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद।
■ LMG Machine Gun, AK 47 Rifles, SLR Rifles, INSAS Rifles, .303 Rifles तथा अन्य हथियार और गोला-बारूद भी मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए हैं।
■ मुठभेड़ स्थल से बरामद अन्य माओवादियों के मृत शरीरों की शिनाख्त अभी किया जाना शेष है।
■मुठभेड़ में बीजापुर DRG के 3 जवान शहीद। शहीद जवानों का विवरण
1. शहीद प्रधान आरक्षक मोनू @ मोहन बड़डी, DRG बीजापुर — मूल निवासी थाना माड़ेद क्षेत्र, जिला बीजापुर।
2. शहीद आरक्षक दुकारू गोंडे, DRG बीजापुर — मूल निवासी थाना नेलसनार क्षेत्र , जिला बीजापुर।
3. शहीद जवान रमेश सोड़ी, DRG बीजापुर — मूल निवासी थाना आवापल्ली क्षेत्र, जिला बीजापुर।
■मुठभेड़ में बीजापुर DRG के के 2 जवान घायल, लेकिन खतरे से बाहर। घायल जवानों का विवरण
1. ASI जनार्दन कोर्राम
2. आरक्षक सोमदेव यादव
■ घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
■ अतिरिक्त बल (रीइन्फोर्समेंट) क्षेत्र में भेजा गया है। पर्याप्त फोर्स तैनात है तथा इलाके को कॉर्डन कर सघन सर्चिंग की जा रही है।
■ स्थिति नियंत्रण में है तथा लगातार मॉनिटर की जा रही है।
■ ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस समय अधिक विवरण साझा नहीं किए जा सकते। उपयुक्त समय पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।


0 Comments