छत्तीसगढ़ : 44वीं बटालियन आईटीबीपी की ए कम्पनी द्वारा हरबेल जंगल क्षेत्र से घायल ग्रामीण का सफल रेस्क्यू।

छत्तीसगढ़ : 44वीं बटालियन आईटीबीपी की ए कम्पनी द्वारा हरबेल जंगल क्षेत्र से घायल ग्रामीण का सफल रेस्क्यू।



छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) ओम प्रकाश सिंह 44वीं बटालियन इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) की ए कम्पनी, जो कंपनी ऑपरेटिंग बेस (COB) जाटलूर में तैनात है, द्वारा एक घायल ग्रामीण को समय पर रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई गई। घायल ग्रामीण की पहचान गाओ पोटाई, पिता - सुक्कू पोटाई, निवासी - ग्राम हरबेल के रूप में की गई, जिसे हरबेल जंगल क्षेत्र में भालू के हमले से गंभीर चोटें आई थीं।



सूचना प्राप्त होते ही COB जटलूर से एक त्वरित रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई, जहां से घायल को सुरक्षित जटलूर कैंप लाया गया। कैंप पहुँचते ही मेडिकल स्टाफ SI (GD) मेडिक सोहन लाल, CT (मेडिक) काशीदेव दर्शन् तथा CT विकास कुमार ने प्राथमिक उपचार एवं उपलब्ध सभी आपात चिकित्सा प्रदान की और घायल की स्थिति को स्थिर किया।



घायल की गंभीर स्थिति के मद्देनज़र कम्पनी कमांडर शैलेन्द्र कुमार यादव ने तुरंत थाना ओरछा से एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई। इस दौरान ITBP के 12 जवान घायल ग्रामीण के साथ रहकर उसे स्वास्थ्य केंद्र ओरछा तक सुरक्षित ले गए, जहाँ आगे उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

इस पूरे अभियान में ITBP जवानों की तेज कार्रवाई, कर्तव्यपरायणता एवं मानवीय संवेदना की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसके कारण घायल ग्रामीण की जान बचाई जा सकी।

मानवीय सेवा एवं जनसुरक्षा के लिए संकल्पबद्ध

अबूझमाड़ जैसे दुर्गम और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में भी ITBP नागरिकों की सुरक्षा, सहयोग और राहत प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर और प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments