छत्तीसगढ़ : 48 लाख ईनामी 15 सक्रिय माओवादियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
छत्तीसगढ़ ( सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने कहा कि आज दिनांक 24.11.2025 को जिला सुकमा में 48 लाख ईनामी 15 सक्रिय माओवादियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित माओवादी में से पीएलजीए बटालियन नंबर 1 में सक्रिय 4 हार्डकोर माओवादी सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय माओवादियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित माओवादियों में पीपीसीएम 4, एसीएम- 2 पार्टी सदस्य 3 एवं अन्य 8 अग्र संगठन में सक्रिय सदस्यों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित माओवादियों में 5 महिला सहित 15 पुरूष माओवादियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण।
आत्मसमर्पित में से 04 माओवादी पर 08-08 लाख, 02 माओवादी पर 05-05 लाख, 01 माओवादी पर 03, 01 माओवादी पर 02 लाख एवं 01 माओवादी पर 01 लाख कुल 47 लाख रूपये के घोषित है ईनाम।
⚫ बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पट्टलिंगम ने कहा कि सरकार बस्तर के हर क्षेत्र में समावेशी विकास, स्थायी शांति और वास्तविक परिवर्तन को गति देने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं, आजीविका कार्यक्रमों और संचार व्यवस्था में हो रहा व्यापक सुधार उन इलाकों को नई ऊर्जा दे रहा है, जहाँ माओवादी गतिविधियों के कारण लंबे समय तक मूलभूत सुविधाएँ नहीं पहुँच सकी थीं। जो समुदाय कभी भय और अलगाव में जी रहे थे, वे अब आत्मविश्वास, आशा और शांति की मजबूत आकांक्षा के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
⚫ पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पट्टलिंगम ने सभी माओवादी कैडरों—चाहे वे पीएलजीए इकाइयों में हों, स्थानीय संगठनों का हिस्सा हों या ऊपरी स्तर की संरचनाओं में सक्रिय हों—से गंभीर आग्रह किया कि वे हिंसा त्यागें, हथियार छोड़ें और मुख्यधारा में शामिल हों। सरकार की ओर से सुरक्षा, सम्मानजनक जीवन, पुनर्वास और प्रगति के अवसर हर आत्मसमर्पण करने वाले के लिए उपलब्ध हैं। जो भी व्यक्ति ईमानदारी से लौटना चाहता है, उसके लिए सुधार और पुनर्वास का रास्ता हमेशा खुला रहेगा।


0 Comments