छत्तीसगढ़ : 🚨आईजी सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने आम जनों के लिए जारी किया क्यू.आर. स्केनर कोड।
आम नागरिकों एवं पुलिस के बीच सीधा होगा संवाद क्यू.आर. स्केनर कोड के जरिए आम जनता की राह होगा आसान
क्यू.आर. स्केनर कोड के माध्यम से रेंज के पुलिसिंग के कार्यों का जनता द्वारा दिए गए फीड-बैक की मॉनिटरिंग लेंगे आईजी
छत्तीसगढ़ ( सरगुजा ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने अपने अनुभव व तकनीकी ज्ञान का उपयोग करते हुए रेंज के आम नागरिकों की सुगमता व संभाग के पुलिसिंग कार्यों का फीडबैक के लिए रेंज स्तर पर आम जनता हेतु एक डिजिटल क्यू.आर.स्केनर कोड का अनावरण पुलिस को आर्डिनेशन सेंटर (सरगुजा भवन) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल व जिले के राजपत्रित अधिकारी/थाना/ चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में लॉन्च किए।वर्तमान समय में लगभग हर व्यक्ति एंड्राइड मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं तथा हर एक कार्य डिजिटल होते जा रहे हैं।
शहरी तथा दूर- दराज के ग्रामीण अंचलों के लोगों के सुविधाओं एवं उनका त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आईजी सरगुजा रेंज ने आम नागरिकों के हित में तथा पुलिस से सीधा जोड़ने का एक सरल व सशक्त माध्यम मोबाइल क्यू .आर.स्केनर कोड तैयार कर जारी किया है, जिससे संभाग के आम जनता अपने क्षेत्र के थाना/चौकी के पुलिसिंग कार्यों के बारे में अपना फीडबैक देने में आसानी से उपयोग कर सकते हैं,तथा जनता द्वारा पोस्ट किए गए अभीमत सुझाव का सही और सटीक जवाब देने का एक बहुत ही सरल माध्यम तैयार किया गया है।
0 Comments