छत्तीसगढ़ : आरपीएफ पोस्ट जगदलपुर द्वारा यात्री का दवाइयाँ एवं ₹4,600/- नकद सहित कुल लगभग ₹6,000/- मूल्य का सामान वापस किया गया- सराहनीय कार्य।
एक धूसर (ग्रे) रंग का पिट्ठू बैग, जिसमें कपड़े, दवाइयाँ एवं ₹4,600/- नकद सहित कुल लगभग ₹6,000/- मूल्य का सामान था, वापस किया गया।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । दिनांक 18.10.2025 को लगभग 23:05 बजे एसआई बी. सुरेश तथा एचसी एन. पात्रा, आरपीएफ पोस्ट जगदलपुर, ड्यूटी के दौरान ट्रेन क्रमांक 18006 में उपस्थित थे। ड्यूटी के दौरान उन्होंने कोच संख्या A2, बर्थ संख्या 46 के पास एक धूसर रंग का पिट्ठू बैग बिना किसी के पाया। तत्पश्चात उन्होंने उद्घोषणा की और यात्रियों से पूछताछ की, परंतु कोई भी व्यक्ति उस बैग का दावा करने नहीं आया।
बैग को कोच अटेंडेंट की उपस्थिति में जांचा गया, जिसमें प्रयुक्त कपड़े, दवाइयाँ तथा ₹4,600/- नकद राशि प्राप्त हुई। उक्त बैग को आरपीएफ पोस्ट जगदलपुर लाकर टी.ए. के संरक्षण में रखा गया।
बाद में एक व्यक्ति, सुदीप्त धर, पुरुष, आयु 45 वर्ष, पिता का नाम अजीत कुमार धर, निवासी श्याम नगर रोड, बंगुर एवेन्यू, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल – 700055, आरपीएफ पोस्ट जगदलपुर पहुँचे और अपना यात्रा टिकट प्रस्तुत कर बैग का स्वामित्व दावा किया।
स्वामित्व की पुष्टि एवं आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करने के पश्चात उक्त बैग को विधिवत रसीद प्राप्त कर उन्हें सौंप दिया गया। यात्री ने आरपीएफ स्टाफ के तत्परता एवं ईमानदारीपूर्वक किए गए कार्य के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
0 Comments