छत्तीसगढ़ : बस्तर दशहरा फूल रथ की अंतिम परिक्रमा संपन्न।

छत्तीसगढ़ : बस्तर दशहरा फूल रथ की अंतिम परिक्रमा संपन्न।

छत्तीसगढ़ ( ​जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के अंतर्गत आज फूल रथ की छठवीं और अंतिम परिक्रमा पूरी हुई। यह आयोजन बस्तर की गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।




बस्तर दशहरा की पारंपरिक व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्ति जैसे मांझी, चालकी, नाइक और पाइक भी उपस्थित रहे।
​फूल रथ की अंतिम परिक्रमा के साथ ही बस्तर दशहरा की प्रमुख रस्मों में से एक महत्वपूर्ण चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह पर्व अपनी अनूठी परंपराओं के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है, जिसमें रथ निर्माण से लेकर परिक्रमा तक सभी कार्य पूरी श्रद्धा और पारंपरिक नियमों के साथ किए जाते हैं।
मंगलवार को होगी निशा जात्रा पूजा विधान
मंगलवार को दंतेश्वरी मंदिर में सुबह 11 बजे महा अष्टमी पूजा विधान तथा रात्रि 10.30 बजे से अनुपमा चौक स्थित खेमेश्वरी गुड़ी में निशा जात्रा पूजा विधान संपन्न किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments