छत्तीसगढ़ : डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 8 लाख रूपये के ईनामी प्लाटून नंबर-16 के कमांडर (पीपीसी सचिव) सोढ़ी विमला को भीषण मुठभेड़ में मार गिराया।
नेंदुर-गवाडी मुठभेड़ : नारायणपुर पुलिस को “माड़ बचाओ अभियान” के अंतर्गत ऑपरेशन मानसून में मिली बड़ी सफलता।
सर्चिंग कार्यवाही में मुठभेड़ स्थल से 1 महिला माओवादी का शव, 1 नग प्वाईंट 303 रायफल, 1 नग 315 बोर रायफल और 2 नग बीजीएल लांचर जैसे घातक हथियार सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामान हुआ बरामद।
सर्च दौरान मिला तक़रीबन 19 kg तरल विस्फोटक सामग्री (जिलेटिन स्टिक) जो आईईडी बनाने के उपयोग की जा सकती थी।
डीआरजी नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाडा और एस.टी.एफ. की संयुक्त पुलिस पार्टी ने की कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर-दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । अबूझमाड़, जिला नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बोण्डोस, नेंदुर, गवाडी व आसपास के क्षेत्रों में पूर्व बस्तर डिवीजन के सक्रिय कैडर के माओवादियों के उपस्थिति होने की सूचना प्राप्त प्राप्त होने पर भा.पु.से. रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) के निर्देशानुसार क्षेत्र की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्र को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से दिनांक 04.09.2025 से जिला नारायणपुर, दंतेवाडा डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया।
दिनांक 05.09.2025 को जिला नारायणपुर डीआरजी, एसटीएफ व दंतेवाडा डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी नेंदुर-गवाडी के जंगल पहाड़ में पहुंचे थे कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन के नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई, पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने आड़ लेकर आत्मसुरक्षार्थ माओवादियों के विरूद्ध जवाबी कार्यवाही की गई। माओवादियों ने पुलिस बल को भारी पड़ता देख भागने का निश्चय किया और आड़ लेकर दिनभर पुलिस पार्टी के उपर फायरिंग किया। जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस पार्टी ने 1 वर्दीधारी महिला माओवादी को मार गिराया साथ ही आर्म्स/एम्युनेशन, विस्फोटक पदार्थ एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की है। सर्च अभियान के दौरान घटना घटना स्थल में पाये गये खून के धब्बों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी संख्या में माओवादियों को गोली लगी है और घायल हुये हैं।
भा.पु.से. सुन्दरराज पी. (आईजी, बस्तर), भा.पु.से. अमित कांबले (डीआईजी कांकेर), भा.पु.से. कमललोचन कश्यप (डीआईजी दंतेवाडा), भा.पु.से. रोबिनसन गुडिया (एसपी, नारायणपुर), भा.पु.से. गौरव राय (एस.पी., दंतेवाडा), भा.पु.से. स्मृतिक राजनाला (एस.पी. ऑप्स, एसटीएफ), भा.पु.से. अक्षय साबद्रा (एस.पी. ऑप्स, नारायणपुर), भा.पु.से. अजय कुमार (एस.पी. ऑप्स, नारायणपुर), अभिषेक केसारी (एसडीओपी, छोटेड़ोगर), लौकेश बंसल (एसडीओपी, नारायणपुर) मनोज मण्डावी (उपुअ, नक्सल ऑप्स) एवं डॉ. प्रशांत देवांगन (उपुअ, डीआरजी) ने किया ऑपरेशन मानसून का सुपरविजन।
0 Comments