छत्तीसगढ़ : फेसबुक अकांउट से अश्लील टिप्पणी करने वाला 1 आरोपी को पुलिस ने किया-गिरफ्तार।
फेस बुक अकांउट के जरिए मैसेज, फोटो वायरल किया गया।
1. मनोज मंडावी पिता अंजोर सिंह मंडावी उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम बुदेली थाना कांकेर
छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । प्रार्थी लक्ष्मीकांत साहू जिला साहू संघ अध्यक्ष ने थाना कांकेर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि सोशल मिडिया मे अभद्र व अमर्यादित पोस्ट करने वाले मनोज कुमार मंडावी नाम के व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर साहू समाज के ऊपर किये गए जाति सूचक अभद्र अशब्द व अमर्यादित पोस्ट किया गया है, जिससे पूरे साहू समाज के लोगों में आक्रोश है।
मनोज कुमार मंडावी निवासी बुदेली कांकेर का अपने फेसबुक अकांउट के माध्यम से सर्व समाज, धर्म, देश, राज्य वर्ग संख्यक के बारे में अश्लील भददी टिप्पणी करते हुये धर्म के खिलाफ शत्रुता, विद्वेशपूर्ण किसी वर्ग धर्म का अपमान एवं धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाते हुये अपने फेस बुक अकांउट के जरिए मैसेज, फोटो वायरल किया है रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 333/2025 धारा 196(1),196(2),299,302 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त आरोपी को पुलिस द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुऐ आज दिनांक 10.09.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर, के नेतृत्व में, सुरेन्द्र मानिपुरी सिंह, प्रआर सुरेश भुआर्य, आरक्षक श्रवण ठाकुर, पुरन लाल साहू का अहम भूमिका रहा है।


0 Comments