छत्तीसगढ़ : पीछा कर जान मारने की धमकी देने वाला 1 आरोपी को पुलिस ने किया- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : पीछा कर जान मारने की धमकी देने वाला 1 आरोपी को पुलिस ने किया- गिरफ्तार



पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को किया गिरफ्तार।



छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । थाना कांकेर अंतर्गत स्थित एक ग्राम से प्रार्थी ने थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनाक 31.08.25 के दोपहर 02.00 बजे उसकी बेटी किसी क़ो छोड़ने उसके अलबेलापारा घर से शिव नगर छोड़ने जाते समय आरोपी अनमोल सारथी पिता स्व. ईश्वर सारथी उम्र 21 वर्ष निवासी महादेव वार्ड कांकेर के द्वारा रास्ता में पिछा करते हुये शिव नगर घर तक गया तब प्रार्थी की बड़ी बेटी वापस घर आकर बताई कि अनमोल सारथी प्रार्थी की छोटी बेटी का पिछा करते हुये घर तक आ गया तथा लगभग 3 माह पूर्व से मेरी नाबालिग लड़की को आते जाते पिछा करता है, दिनांक 07.08.2025 को दोपहर करीबन 12.00 बजे घर के अंदर घुसकर अपने जेब में रखे चाकू को निकालकर प्रार्थी की पत्नी के सामने में बोला कि मैं तेरी बेटी से प्यार करता हूँ यदि मेरी नहीं हुयी तो मैं मर जाउंगा या तेरी बेटी को मार दूंगा कहते हुये धमकी दिया और घर से निकलकर अश्लील गाली गलौज कर चला गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 317/2025 धारा 74,78(2),296,351,333 बीएनएस, 25,27 आर्म्स एक्ट, 8 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 



विवेचना दौरान आरोपी अनमोल सारथी पिता स्व. ईश्वर सारथी उम्र 21 वर्ष निवासी महादेव वार्ड कांकेर थाना कांकेर जिला कांकेर का पता तलाश कर दिनांक 31.08.2025 को गिरफ्तार किया गया आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। 

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि सोमेन्द्र सिंह, मप्रआर हितेश्वरी चेलक, प्रधान आरक्षक गीतेश्वर कुलदीप, आरक्षक श्रवण ठाकुर, पुरन लाल साहू, मआर.गड़ेश्वरी कोड़ोपी का अहम भूमिका रहा है।

Post a Comment

0 Comments