छत्तीसगढ़ : नक्सलियों द्वारा तारलागुड़ा के उपसरपंच मुचाकी रामा निवासी ग्राम बेनपल्ली में हत्या...🪓
छत्तीसगढ़ ( जगरगुण्डा-सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । थाना जगरगुंडा के ग्राम तारलागुड़ा के उपसरपंच मुचाकी रामा निवासी ग्राम बेनपल्ली की कल दोपहर 3:00 बजे अज्ञात नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने की सूचना मिली थी जिस पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम बेनापाल्ली रवाना हुई व मृतक के शव कों सुरक्षित निकला गया व अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा मौके मे सर्चिंग जारी हैँ। प्रारंभिक पतासाजी के अनुसार कल दोपहर घर से बुलाकर नक्सलियों द्वारा मृतक की हत्या की गयी हैँ।
थाना जगरगुण्डा पुलिस द्वारा इस घटना पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments