छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं नेतनार के आयुर्वेद अस्पताल द्वारा संयुक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

 

छत्तीसगढ़ : 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं नेतनार के आयुर्वेद अस्पताल द्वारा संयुक्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । 80 वीं वाहिनी नेतानार आयुर्वेद अस्पताल एवं जगदलपुर के आयुर्वेद डॉक्टरों द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर प्रोग्राम का आयोजन जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट, 80 वी वाहिनी के नेतृत्व में जिला - बस्तर के अतिसूदूर क्षेत्र ग्राम - नेतानार के कोलावाडा में मुफ्त मेडिकल कैम्प आयोजन किया गया।



इस कार्यक्रम में ग्राम - नेतानार के कोलावाडा एवं आस-पास के क्षेत्र चायकुर, गहुपदर, गोरियापाल आदि ग्राम के ग्रामिण एवं स्कुली बच्चों ने भाग लिया। 80 वी वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी, नेतानार एवं जगदलुपर के जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ० माहिनी साहु द्वारा ग्रामिणों के स्वास्थ्य चेक अप किया गया एवं उनके मर्ज (बिमारी) के अनुसार मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया।



इस कार्यक्राम मे ग्रामिणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया सरकार एवं केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के इस प्रयास एवं कार्य की सरहना की। जितेन्द्र कुमार कमाण्डेंट 80 वी वाहिनी द्वारा ग्रामिणों को इस कार्य क्रम में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही ग्रामिणों से उनके विकास एवं सहयोग के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का अश्वासन दिया।




आगे जो लोग मुख्य धारा से बिखर गये हैं उन्हें मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की।




इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ० माहिनी साहू, 80 वी वाहिनी के डॉ.उत्पल गगोई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नेतानार एवं जगदलपुर के डॉ0 तृप्ति यादव डेन्टल सर्जन डॉ० रमेश खुटेशर विशेषज्ञ चिकित्सक आयुर्वेद, डॉ० जन्मेजय सिदार आयुर्वेद विशेषज्ञ, समीर शुक्ला, श्रीमति रिता शुक्ला, अल्पना रानी जोन, सुखदेई नाग जनपद सदस्य, सोमारी सरपंच कोलावाडा - मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments