छत्तीसगढ़ : 63,730/₹ अवैध रूप से जुआ खेलने वालों 7 लोगों को पुलिस ने किया- गिरफ्तार।

 


छत्तीसगढ़ : 63,730/₹ अवैध रूप से जुआ खेलने वालों 7 लोगों को पुलिस ने किया- गिरफ्तार।



थाना क्षेत्र में जुआ खेलते सात लोगों को परपा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपीयों से 63,730/- रूपये जप्त किये गये।

नाम आरोपी:-

(1) किशोर रायकवार पिता कृष्‍णा रायकवार उम्र 30 वर्ष जाति कहार निवासी ग्राम परपा रेल्वेपारा थाना परपा जिला बस्तर 

(2) अतुलन सिंह पिता भानुप्रताप सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी दन्तेश्वरी वार्ड कृष्‍णा पेट्रोल पम्प के पीछे थाना बोधघाट जिला बस्तर
 
(3) विकाश कुशवाहा पिता स्व- चंद्रिका प्रसाद कुशवाह उम्र 34 वर्ष जाति कोयरी निवासी गीदम रोड़ परपा नाका

(4) सत्यनारायण यादव पिता वीर सिंह यादव उम्र 46 वर्ष जाति यादव निवासी शांति नगर दुर्गा मंदिर के पास थाना बोधघाट

(5) अनुज कश्यप पिता स्व- फालगुनी कश्यप उम्र 31 वर्ष जाति पनका निवासी ग्राम बड़े मारेंगा पनकापारा थाना परपा

(6) नारायण मिस्‍त्री पिता स्व- गौरम मिस्‍त्री उम्र 47 वर्ष जाति बंगाली निवासी गीदम नाका भैरम मंदिर के पास जगदलपुर

(7) खुर्शीद अहमद पिता नवाब अली उम्र 33 वर्ष जाति मुसलमान निवासी परपा नाका के पास बिहारी मोहल्ला थाना परपा

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।



           ज्ञात हुआ कि थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना के पास कृष्‍णा सर्विसिंग सेन्ट के सामने कुछ व्यक्ति तास के 52 पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति- पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस-डी-ओ-पी- केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। 



उक्त टीम के द्वारा मौका स्थान पहुंचकर घेराबंदी कर कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से फड़ एवं पास से 63,730 रूपये एवं तास के 52 पत्ते तथा 5 नग मोबाइल को मौके पर जप्त किया गया। आरोपीयों का यह कृत्य अपराध धारा 3 (2) छ. ग.जुआ (प्रतिषेध) अधि- 2022 का पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।

महत्वर्पूण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरीक्षक- दिलबाग सिंह 
प्रआर- प्र0आर0 लवन पानीग्राही, संजीव सिंह
आर0 - संतोष नरेटी, नीरज सिंह

Post a Comment

0 Comments