छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के मतगणना पर बस्तर पुलिस सजग।

 

छत्तीसगढ़ : लोकसभा चुनाव के मतगणना पर बस्तर पुलिस सजग।  

लोकसभा चुनाव मतगणना के दौरान सुचारू सुगम व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात। 

लोकसभा चुनाव मतगणना के पूर्व सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों तथा बल को किया  गया विस्तृत ब्रीफिंग

मतगणना स्थल के भीतर प्रतिबंधित सामाग्री:-

मोबाईल फोन, लेपटॉप, कैमरा, आईपैड, स्मार्ट वॉच, अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण एवं नशीली पदार्थ




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहपुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं योगेश देवांगन के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव मतगणना में लगे सभी पुलिस अनुविभागीय अधीकारी, थाना प्रभारियों एवं कर्मचारियों को आज दिनांक 03.06.2024 को मतगणना स्थल पर सतत् रूप से ड्युटी करने निर्देर्शित किया गया।



 मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार के असमाजिक तत्वों एवं अपराधियों के प्रवेश पर कडी निगाह रखने हेतु हिदायत दिया गया है। उक्त लोकसभा चुनाव के मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतने का हिदायत दिया गया है।




उक्त कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक विश्वदिपक श्रीपाठी, सुश्री आपूर्वा सिंह क्षत्रिय, श्रीमती गितिका साहू, दिलीप कोसले, भारसिंह मण्डावी, सुश्री दिपमाला कुर्रे, उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments