कंगोली डोंगरीपारा लोकमान्य तिलक वार्ड क्रमांक-37 में स्थापित अंग्रेजी शराब दुकान हटाने के संबंध में आबकारी मंत्री के नाम संसदीय सचिव रेखचंद जैन को वार्डवासियों ने दिया-ज्ञापन।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । आज कंगोली में कृष्ण कुंज के उद्घाटन में आये, संसदीय सचिव विधायक रेखचंद जैन को स्थानीय वार्ड वासियों ने समस्या बताते हुए ज्ञापन दिया और अवगत कराया। जिसमे विगत वर्ष से अंग्रेजी शराब दुकान लोकमान्य तिलक वार्ड 37 कंगोली डोंगरी पारा में चल रहा है। शराब दुकान खुलने से पूर्व हम वार्ड वासी ने लगातार कलेक्टर को ज्ञापन, महापौर को ज्ञापन और चार दिवसीय धरना किया था, उसके बाद भी यहां शराब दुकान खुल गई। दुकान खुलने बाद कलेक्टर, महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक को महिलाओ को इस दुकान से हो रही समस्या से अवगत कराया और ज्ञापन दिया।
जिन समस्या को लेकर हम परेशान होकर विरोध कर रहे है वह अब घटित हो रही जिसमे चोरी, आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा, दुर्घटना व दुर्घटना में 1 महीने पूर्व मौत, भी देखा गया। किसान भी परेशान है, उनके खेतों मे शराबी बोतले फेक देते है। सनातनी समाज परेशान है हमारे मंदिरों मे चखना शराब खोरी हो रही। स्कूल और आंगनबाड़ी परेशान है वहां सुबह बच्चे पढ़ने आते है उससे पूर्व बोतले साफ करते है। सड़कों के किनारे रोज लगती है अस्थायी बार जिसमे शराब पीकर गाली गलोच कर माहोल खराब किया जाता है।
महिलाये सड़कों से आने जाने से कतरा रही है। मोहल्ले मे घुसकर असमजिक तत्व शराब खोरी करते है, जिन्हें भगाने डायल 112 को बुलाने पर भी हमारी सहायता हेतु नहीं आता। पुनः निवेदन किया इस अंग्रेजी शराब दुकान को हटा कर हम किसान, महिला, स्कूल बच्चे, सनातनी जनो, स्थानीय निवासी की मदद करें।
समस्त संलग्न : पूर्व में दिये ज्ञापन वार्डवासी लोकमान्य तिलक वार्ड 37 कंगोली।
प्रतिलिपि:-
0 Comments