कोलकाता नाईट राईडर एवं दिल्ली कैपिटल में IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते व खिलाते 3 आरोपी गिरफ्तार।

कोलकाता नाईट राईडर एवं दिल्ली कैपिटल में IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते व खिलाते 3 आरोपी गिरफ्तार।

हाईटेक तरीके से ऑनलाइन वेबसाईट के माध्यम से खेला जा रहा था सट्टा।

आरोपियों के आई डी में जमा 92000रुपये भी जप्त

छत्तीसगढ़ ( महासमुन्द ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने प्च्स् क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा-पट्टी खेलने व खिलाने वालो पर कार्यावाही हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारी/सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया था। सायबर सेल की टीम द्वारा जिले में मुखबीर लगाकर IPL क्रिकेट मैच सट्टा खेलने व खिलाने वाले पर नजर जा रही थी, साथ ही ऑनलाइन सट्टा खेलने वालो पर निगाह रही हुई थी कि सूचना मिली की बसना थाना क्षेत्रांतर्गत ऑनलाइन माध्यम से IPL क्रिकेट मैच सट्टा खिलाया जा रहा है। 



मुखबीर सूचना के आधार पर तीन संदेहीयों से नाम पता पूछने पर अपना नाम "(01) संजय पटेल पिता लोकेश्वर पटेल उम्र 30 साल सा छानदेनपुर थाना बसना, महासमुन्द" को कोलकाता नाईट राईडर एवं दिल्ली कैपीटल टीमों के मध्य आई पी एल मैच में एपल मोबाईल के सफारी ब्राउजर में माल एक्सचेंज से सट्टा खेलते पकड़ा गया एम के खाते से 52,000/- रुपये जप्त "(2) निखील मदनानी पिता विजय कुमार उम्र 19 साल साकिन मैन रोड केनरा बैंक के पास बसना" को एप्पल मोबाइल के सफारी ब्राउजर के wood 777.com से कोलकाता नाईट राईडर एवं दिल्ली कैपीटल के मध्य मैच में सट्टा खेलते पकड़ा एम के खाते से लगभग 40,000 रुपये तथा "(3) अदील खान पिता अजीत खान उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 6 पेनका पारा बसना" को कोलकाता नाईट राईडर एवं दिल्ली कैपीटल के मध्य आईपीएल मैच में मोबाइल से सत्ता खेलते पकड़ा। उनका मोबाईल चेक किया तो विभिन्न लोगो से IPL क्रिकेट मैच कोलकाता नाईट राईडर एवं दिल्ली कैपीटल के मध्य चल रहे मैच के बालिंग, बैटिंग एवं अंतिम परिणाम पर रूपयें-पैसे का दांव लगाने के हिसाब की जानकारी मिली। संदेही पूछताछ पर कोलकाता नाईट राईडर एवं दिल्ली कैपीटल के मैच पर सट्टा लगाना एवं ऑनलाइन मैच की आई0डी0 एवं पासवर्ड वितरण कराना स्वीकार किया। आरोपीयों से के मोबाईल से लाखो की सट्टा-पट्टी, 03 नग विभिन्न कंपनी का मोबाईल को बरामद किया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बसना में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेख राम ठाकुर एवं सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, प्रआर. श्रवण कुमार दास, प्रकाश नंद आर. हेमन्त नायक, युगल पटेल, योगेन्द्र दुबे, ललित यादव, त्रिनाथ प्रधान, देव कोसरिया, शैलेस ठाकुर के द्वारा की गई।

Post a Comment

0 Comments