छत्तीसगढ़ : ग्राम अलवा पटेल पारा दियारी मेला में रूपये पैसा का दाव लगवाकर खूड-खूडी नामक जुआ खेलाने के विरूद्ध की गई कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : ग्राम अलवा पटेल पारा दियारी मेला में रूपये पैसा का दाव लगवाकर खूड-खूडी नामक जुआ खेलाने के विरूद्ध की गई कार्यवाही।



नाम आरोपी – 1. अनिल नाग पिता बुटी नाग उम्र 36 वर्ष साकिन बडे पाराकोट थाना परपा जिला बस्तर छ0ग0

2. मनेर कश्यप पिता हाडी कश्यप उम्र 42 वर्ष साकिन डोंगरी गुडा थाना परपा जिला बस्तर छ0ग0।

अपराध क्रमांक 03 / 2026
धारा 3 (2) जुआ प्रति निषेध अधिo

आरोपियो के तलाशी पर कब्जे से कुल 2100 रूपये व फड से 1500 रूपये कुल 3600 रूपये एवं 1 नग टूकना, 6 नग प्लास्टिक गोटा, 1 प्लास्टि का पर्दा (गोटा एवं पर्दा में हुकुम, चिडी, पान, ईटा, झंडा, मुंडा का चिन्ह बना हुआ) एवं 1 नग प्लास्टिक चटाई, 1 नग प्लास्टिक झिल्ली को बरामद कर जप्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ ( कोड़ेनार-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहपुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन मे बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 20.01.2026 को ग्राम अलवा पटेल पारा दियारी मेला में कुछ व्यक्तियो द्वारा रूपये पैसा का दाव लगवाकर खूड-खूडी नामक जुआ खेलाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अति० पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन में एसडीओपी केशलूर लक्ष्मण सिंह पोटाई के पर्यवेक्षण में थाना कोडेनार से टीम गठित कर रवाना किया गया जो बताये पते पर पहुचकर घेरा बंदी कर दबिश दिये जाने पर आरोपीगण 1. अनिल नाग पिता बुटी नाग उन 36 वर्ष साकिन बडे पाराकोट थाना परपा जिला बस्तर छ0ग0 2. मनेर कश्यप पिता हाडी कश्यप उम्र 42 वर्ष साकिन डोंगरी गुडा थाना परपा जिला बस्तर छ0ग0 के द्वारा रूपये पैसा का दाव लगवाकर खूड-खूडी नामक जुआ खेलते पकडे जाने से फड से 1500 रूपये, 01 नग टूकना, 06 नग प्लास्टिक गोटा, 01 प्लास्टि का पर्दा (गोटा एवं पर्दा में हुकुम, चिडी, पान, ईटा, झंडा, मुंडा का चिन्ह बना हुआ) एवं 01 नग प्लास्टिक चटाई, 01 नग प्लास्टिक झिल्ली एवं आरोपी अनिल नाग के तलाशी लेने पर नगद 800 रूपये व आरोपी मनेर कश्यप के तलाशी लेने पर 1300 रूपये कब्जे से एवं फड़ से कुल रकम 3600 रूपये बरामद कर पाये जाने से विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना कोड़ेनार में धारा 3 (2) जुआ प्रति निषेध अधि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
सउनि पन्नालाल कुंजाम प्र आर संजिव मिंज, आरक्षक मुरली कश्यप, बस्तरफाईटर डिगाम्बर कश्यप स्टाफ

Post a Comment

0 Comments