छत्तीसगढ़ : दक्षिण बीजापुर क्षेत्र में कुख्यात माओवादी कैडर ACM प्रदीप एवं PM भीमा के शव कावरगट्टा मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए।

छत्तीसगढ़ : दक्षिण बीजापुर क्षेत्र में कुख्यात माओवादी कैडर ACM प्रदीप एवं PM भीमा के शव कावरगट्टा मुठभेड़ स्थल से बरामद किए गए।



कावरगट्टा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की हत्या सहित विभिन्न हिंसक घटनाओं में संलिप्त थे मुठभेड़ में मारे गए उपरोक्त दोनों माओवादी कैडर।

मुठभेड़ स्थल से 1 नग AK-47 रायफल, 1 नग 9 एमएम पिस्टल, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है।



DRG / बस्तर फाइटर्स / CRPF की टीमों द्वारा क्षेत्र में व्यापक सर्च ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ ( बीजापुर ) ओम प्रकाश सिंहपुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिला बीजापुर के थाना पामेड़  की काऊरगट्टा - गुंडराजगुडे़म जंगल पहाड़ी क्षेत्रान्तर्गत पामेड़ एरिया कमेटी के सशस्त्र माओवादी कैडरों की उपस्थिति की विशिष्ट आसूचना के आधार पर दिनांक 28/01/2026 की संध्या को DRG टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया।




अभियान के दौरान आज दिनांक 29/01/2026 को प्रातः लगभग 07:00 बजे से DRG जवानों एवं माओवादियों के बीच लगातार मुठभेड़ होती रही।



फायरिंग उपरांत सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से वर्दीधारी 2 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए।

मुठभेड़ स्थल से 1 नग AK-47 रायफल, 1 नग 9 एमएम पिस्टल तथा अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है।

मुठभेड़ में मारे गए माओवादी कैडरों की प्रारंभिक पहचान निम्नानुसार की गई है:

(1)  ACM प्रदीप उर्फ जोगा, पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य  (घोषित इनाम ₹05.00 लाख)



(2) PM भीमा वेको, पार्टी सदस्य, पामेड़ एरिया कमेटी (घोषित इनाम ₹02.00 लाख)



बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टलिंगम ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए उपरोक्त दोनों माओवादी कैडर पामेड़ एरिया कमेटी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न हिंसक घटनाओं एवं नागरिकों की हत्याओं में संलिप्त थे, जिनमें हाल ही में कावरगट्टा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच भीमा मड़कम की हत्या की घटना भी शामिल है।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि “जिले में माओवादियों के विरुद्ध निरंतर आसूचना-आधारित अभियानों के परिणामस्वरूप सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। मुठभेड़ में मारे गए दोनों माओवादी कैडर संगठन के सक्रिय सदस्य थे तथा इन पर पूर्व से इनाम घोषित था। जिले में शांति, सुरक्षा एवं विकास सुनिश्चित करने हेतु ऐसे अभियान आगे भी पूरी दृढ़ता के साथ जारी रहेंगे।”

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टलिंगम ने कहा कि “बस्तर रेंज में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के चलते माओवादी संगठन अब अंतिम साँसों पर है। हम स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। विभिन्न नागरिक हत्याओं एवं हिंसक घटनाओं में संलिप्त दो कुख्यात माओवादी कैडरों के अंत की सूचना से स्थानीय जनसंख्या में राहत एवं सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है। हम शेष बचे कैडरों से पुनः अपील करते हैं कि वे हिंसा का मार्ग त्यागकर आत्मसमर्पण करें और शासन की पुनर्वास नीति के अंतर्गत सम्मानजनक जीवन अपनाएं, अन्यथा सुरक्षा बल कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई करने के लिए पूर्णतः तैयार हैं।

DRG / बस्तर फाइटर्स / CRPF की अतिरिक्त टीमों द्वारा क्षेत्र में व्यापक एवं गहन सर्च ऑपरेशन जारी है।

Post a Comment

0 Comments