छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीय गीत “वदे मातरम" के 150 पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा मुख्यालय जगदलपुर में दिनांक 23/01/2026 गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीय गीत “वदे मातरम" के 150 पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा मुख्यालय जगदलपुर में दिनांक 23/01/2026 गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर - जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह80 वीं वाहिनी के०रि०पु०बल जगदलपुर के वाहिनी कमाण्डेन्ट, जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय जगदलपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय गीत "वदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर के छात्र - छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ वाहिनी के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व जवानो ने बड़े हर्सोउल्लास के साथ राष्ट्रीय गीत वदे मातरम गायन, चित्रकला एवं नई चेतना अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



इस अवसर पर वाहिनी कमाण्डेन्ट जितेन्द्र कुमार द्वारा “वदे मातरम'गायन कार्यक्रम में उपस्थित पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर के छात्र - छात्राओं शिक्षकों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिये धन्यावाद ज्ञापन करते हुये अवगत कराये कि भारत की राष्ट्रीय चेतना और स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक "वदे मातरम गीत 07 नवम्बर 2025 में अपने 150 वर्ष पूर्ण हो चुके है। 



इस गीत के ऐतिहासिक महत्व, स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका और राष्ट्रीय एकता के रुप में इसकी प्रासंगिकता को दर्शाते है, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1875 में रचित यह गीत केवल देशभक्ति का प्रतीक नही, बल्कि हमारी एकता, साहस और बलिदान की पहचान है, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराकर देशभक्ति की भावना को जागृत किया गया एवं बच्चो को उत्साह पूर्वक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया, स्वतंत्रता की लड़ाई के दौरान यह गीत क्रांतिकारियों की एकता बना और आज भी हमारी सांस्कृतिक जड़ों, राष्ट्रीय गर्व और मातृभूमि के प्रति सम्मान का स्रोत है, कंतिकारी इस गीत को गाकर अपने अंदर देशप्रेम की भावाना जगाते थे इस गीत ने लोगो को आजादी के लिये एकजूट होने की प्रेरणा दी है। "वदे मातरम" हमारे देश का एक प्रसिद्व देशभक्ति गीत है।



"वदे मातरम' गायन कार्यक्रम पर 80 वीं वाहिनी के पुरूषोत्तम कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी, मकसुद आलम, उप अधिकारी सुबीर राय, कमा०, ओम कुमार गुप्ता, सहायक कमाण्डेन्ट, अधिनस्थ अधिकारी, व जवानों के साथ पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय जगदलपुर प्राधानाचार्य राज कुमार आसनानी, छात्र - छात्राओं एवं शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिये।

Post a Comment

0 Comments