छत्तीसगढ़ : फर्राटेदार आवाज पर यातायात पुलिस का प्रहार 100 जप्त मॉडिफाइड साइलेंसर पर चला बुलडोजर।
छत्तीसगढ़ ( कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । निखिल राखेचा, पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशानुसार, आकाश श्री श्रीमाल (ASP) कांकेर के मार्गदर्शन में, डॉ मेखलेन्द्र प्रताप सिंह (DSP) के पर्यवेक्षण में, दीपक साव, रक्षित निरीक्षक यातायात प्रभारी कांकेर व यातायात पुलिस कांकेर के द्वारा जिले में चलाये जा रहे।
यातायात नियम का पालन व ध्वनि नियंत्रण अभियान के तहत् मोटर सायकल में लगाये गये अवैध मॉडिफाइड साइलेंसरों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 100 वाहनों के मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किया गया, जब्त सभी मॉडिफाइड साइलेंसरों को सिविल लाईन मार्ग पर बुलडोजर चलाकर सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया।
इससे आमजन की सुरक्षा और पर्यावरण सरंक्षण संदेश देने के उद्देश्य से किया गया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी लायी जा सके एवं कानून के विपरीत कार्य करने वाले के खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही करते रहेगी व वाहन मालिक व चालको को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि भविष्य में अपने वाहन में मॉडिफाइड साइलेंसर दुबारा पाये जाने पर उनके खिलाफ और सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
यातायात पुलिस कांकेर ने नागरिकों से अपील की है कि तेज आवाज मॉडिफाइड साइलेंसर न केवल गैर कानूनी है बल्कि स्वास्थ्य व शांति के लिए भी हानिकारक है, मोटरयान अधिनियम कर पालन करें, यातायात नियमों का सम्मान करे और सुरक्षित यात्रा करें। यातायात पुलिस कांकेर का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।




0 Comments